Mother’s Day
माँ शब्द है तो छोटा पर इसका महत्व हम सब के जीवन मे बहुत होता है। माँ शब्द होता क्या है, ये वो अहसाश है जो हर बच्चा जन्म लेने से पहले ही महसूस करता है।
ये केवल माँ ही है जो अपने बच्चे के चरित्र और पूरे जीवन को आकार देती है। माँ ही होती है जो अपनी नींद, खाने पीने को छोड़ के सुबह से शाम तक अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में लगी रहती है। एक बच्चे को जन्म देने से लेकर उसे एक अच्छा इंसान बनाने तक सभी पड़ावों में माँ अपने बच्चों के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाती है।
जब भी हम गिरती है, जिंदगी से थक जाते है, या आगे कोई रास्ता नजर नही आता तब हमें हमारी माँ ही याद आती है। वैसे तो हर दिन माँ का होता है, लेकिन हमारे इतिहास करो ने माँओ के सम्मान में साल का एक दिन उनके नाम किया जिसे मातृ-दिवस के नाम से जाना जाता है। विभिन्न देशों में अलग-अलग दिनों में मातृ-दिवस को मनाया जाता है।
तो इस दिन को और भी खास बनाने के लिए हम लाये है ये पोस्ट जिसमे आपको मिलेंगे (Mother’s day quotes in hindi, beautiful lines for Maa in hindi, quotes on mother’s day in hindi, Mother’s day images, mother’s day wishes hindi, hindi status for mom, mother’s day status in hindi, mother’s day status for whatsapp, sayari for mother’s day in hindi, mother’s day hindi messages, mother’s day hindi quotes, Mother’s day quotes 2022, surprise for Maa on mother’s day, gift for Maa on mother’s day, Mother’s day पे माँ की याद में शायरी में उनके लिए जिनकी माँ अब इस दुनिया में नहीं) Happy Mother’s Day 2022
2022 में कब मनाया जायेगा ‘मदर्स डे’
मदर्स डे (मातृ-दिवस) हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल ये दिन 8 मई 2022 (Mother’s Day 2022 Date) को मनाया जाएगा।
Mother’s day quotes in hindi
******
मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
Happy Mother’s Day
******
मेरे चेहरे पर जो ये मुस्कराहट है, मेरी माँ की बदौलत है।
Happy Mothers Day
******
लफ्जों में ना बयां हो तेरा जो एहसास है…
तुझ संग बीता मेरा हर लम्हा कुछ खास है…
गम के अंधेरे में मुझे रोशनी दे वो नूर है तू…
मेरी जिंदगी की मां कोहनूर है तू…
******
जिंदगी की पहली टीचर माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
Happy Mother’s Day
******
हर पल में खुशी देती है माँ,
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है ?
माँ की पूजा करो जनाब,
क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।
Happy Mother’s Day
******
Mother’s day wishes hindi
******
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mothers Day
******
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
******
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे
******
मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ बोलने से ही
अपने हृदय में प्यार और खुशी की लहर आ जाती है,
और ऐसे पावन दिवस पर हर मां को मेरा प्रणाम..
हैप्पी मदर्स डे
******
नाराज़ होने के बाद भी
जो प्यार ही लुटाए वो मां होती है.
Happy Mother’s day Mom
******
Mother’s day status in hindi
******
हैप्पी मदर्स डे माँ! आप मेरे लिए बहुत खास हो
और में पूरी कोशिश करूंगा/करूंगी कि
आपका दिन भी उतना ही खास रहे।
******
माँ, तुम ही हो जो मुझे अच्छी तरह से जानती हो।
तुम जितना जानती हो उससे कही ज्यादा में तुमसे प्यार करती हू।
मेरी नादानियों को झेलने के लिए शुक्रिया
I love u maa…Happy Mother’s Day
******
तुम मेरे लिए बहुत मायने रखती हो माँ।
मैं तुम्हे पूरे दिल से प्यार करता हूं और आपको
मातृ दिवस की शुभकामनाएं देता हूं!
******
मेरी जिंदगी में हमेशा खुशियाँ भरने के लिए धन्यवाद।
आप दुनिया की सबसे अच्छी माँ हो
हैप्पी मदर्स डे
******
मेरी लाइफ की सुपर हीरो और
मेरी लाइफ की नंबर ओने प्रॉब्लम सॉल्वर को
मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं
Luv u Mumma
******
Sayari for mother’s day in hindi
******
तुझसे प्यार है कितना यह बताना जरूरी नहीं,
बस इतना जान ले माँ तेरे बिन जिंदगी मेरी पूरी नहीं।
******
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
******
नाकाम हो जाता है हर
दर्द यह, माँ तेरी गोद
दावा का काम करती है।
******
कहां होता था इतना तजुर्बा किसी हाकिम के
पास, माँ आवाज सुनकर बुखार नाप लेती थी।
******
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।
******
Beautiful lines for Maa in hindi
******
किसी की दिल तोड़ना आज तक नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी मां से सीखा है मैंने।
हैप्पी मदर्स डे …
******
मेरी पहचान… तुमसे, मेरी मुस्कान… तुमसे
माँ मेरी जहान है तुमसे
हैप्पी मदर्स डे …
******
एक माँ ही है जो मुझे तब से प्यार करती है,
जब मैं इस दुनिया में भी नहीं आया था।
Happy Mothers Day Maa
******
आपका बच्चा होना गर्व की बात है।
मुझे मां का बेटा या बेटी कहलाना अच्छा लगता है।
Happy Mothers Day Mamma❤️
******
आप वह माँ हैं जो मैं सभी सात जन्मों में चाहती हूँ
I love u Mumma😘
******
Mother’s day hindi messages
******
हमारी तकदीर में एक भी गम ना होता अगर तकदीर,
लिखने का हक हमारी मां को दिया होता।
हैप्पी मदर्स डे …
******
हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं
आई लव यू माँ
हैप्पी मदर्स डे
******
हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Mothers Day
******
हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ
हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ
हर लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करती
इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ
******
इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरूप…..,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ हैं रब का रूप
******
Mother’s day status for whatsapp
******
उन सभी माताओं को हैप्पी मदर्स डे की शुभकामनाएं
जो हार मानने से इनकार करती हैं,
जो अपने बच्चे के सुखी जीवन के लिए
सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करती हैं।
******
माँ वो है जो आपकी छोटी सी छोटी ख़ुशी के लिए
अपना सब कुछ न्योछावर कर देती है…..
******
आज मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि
मुझे दुनिया की सबसे अच्छी मां का आशीर्वाद मिला है।
माँ तू ही मेरी दुनिया है और तू ही मेरी खुशी की वजह है।
आपको मातृ दिवस की शुभकामनाएं।
******
मेरे रोज के नखरे को सहने के लिए थैंक्यू माँ 😋
Happy Mother’s day my best Mummy
******
एक माँ पंखुड़ी की तरह कोमल और
पहाड़ की तरह शक्तिशाली होती है।
Happy Mother’s day my strong Mom
******
Surprise for Maa on mother’s day
- उनके उठने से पहले आप उठ जाये और उनके लिए उनका पसंदीदा नास्ता बनाये ।
- हो सके तो उस दिन का उनका सारा काम आप कर।
- उनके लिए खुद से केक बनाए जिससे वो और स्पेशल फील करेंगी।
- अगर उन्हें घूमना पसंद है तो उन्हें किसी अच्छी जगह वेकेशन पे ले जा सकते है।
- घर को अच्छे से डेकोरेट कर के आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हो
- आप शाम के डिनर के लिए उन्हें उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट ले जा सकते है।
- अगर आप घर से दूर है तो उस दिन उन्हें बिना बताए घर जाके उन्हें सरप्राइज दे सकते हो।
- अगर घर जाना पॉसिबल नहीं हो तो आप ऑनलाइन उन्हें गिफ्ट और केक सेंड कर सकते है।
Gift for Maa on mother’s day

Pure 925 Sterling Silver Darling Mom Child senty Emotional CZ Stone Pendant
The Great Indian Mother Mug – Cute Mug for Mom
Pyari Maa Customized Wooden Photo Frame Table Top
Jewellery Box for Women Wooden Flip Flap
Womens Kanjivaram Banarasi Silk Saree
Mother’s day images
Mother’s day DP
Mother’s day पे माँ की याद में शायरी उनके लिए जिनकी माँ अब इस दुनिया में नहीं
******
यूं तो मैं दुनिया के सारे ग़म, हंसी से उठा लेता हूं,
लेकिन मां जब भी आपकी याद आती हैं,
मैं अक्सर रो दिया करता हूं।
******
तेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो
अब मेरे जीने का सहारा है,
तुझे क्या बताएं माँ
तेरी यादों का हमें हर हिस्सा प्यारा है।
******
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम
बेशक पास नहीं पर, आज भी सबसे खास हो तुम।
******
तेरी यादों में ही मेरी हर रात कट जाती है
न आँसू रुकते हैं और न तू आती है,
कुछ गुनाह किया हो तो उसकी सजा दे मुझे
यूँ दूर जाकर मुझे अब क्यों रुलाती है?
******
माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी
जिन्दगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी,
आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी
मगर तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हो गयी।
******
तेरी कमी इस जिन्दगी में मुझे बहुत सताती है,
हो सके तो लौट आ माँ तेरी याद बहुत आती है।
******
ये तेरी ही परवरिश का असर है
जो आज मैं इस मुकाम पर हूँ,
सारा जीवन लगा दिया था तूने
मुझे इस मुकाम तक पहुँचाने में।
******
मेरी बातों को वो कहाँ दिल पे लेती थी,
खता मेरी बस पल भर में भुला देती थी।
******
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खली मकान सा लगता है।
******
न घर आने पे कोई हाल पूछता है,
न प्यार से कोई खाना खिलाता है,
तेरे जाने के बाद माँ
हर लम्हा मुझे रुलाता है।
******
दिल में दर्द सा होता है
आँखें ये भर-भर जाती हैं,
माँ जब तेरे साथ बिताये पलों की
यादें मुझे मुड़-मुड़ आती हैं।
******
खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी,
अब तो आँसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता।
******
ये भी पढ़े:
- महक चहल का जीवन परिचय : Mahek Chahal Biography in Hindi
- सिंबा नागपाल का जीवन परिचय: Simba Nagpal Biography in Hindi
- दर्शन रावल का जीवन परिचय – Darshan Raval Biography in Hindi
- रूपाली गांगुली का जीवन परिचय : Rupali Ganguly Biography in Hindi
- जन्नत ज़ुबैर रहमानी का जीवन परिचय – Jannat Zubair Rahmani Biography in hindi
- अनुष्का सेन का जीवन परिचय – Anushka Sen Biography in Hindi
- जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय – Jennifer Winget Biography in Hindi
- मुनिबा मजारी का जीवन परिचय (Muniba Mazari Biography in Hindi)
आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट कर के ज़रूर बताएं, और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे जिससे आने वाले पोस्ट के नोटिफिकेशन आपको समय से मिल सके।