Kajal Aggarwal biography in hindi | काजल अग्रवाल का जीवन परिचय | Sikhindia

काजल अग्रवाल का जीवन परिचय – जीवनी, उनकी पढ़ाई, परिवार, हस्बैंड, बच्चे आदि

काजल अग्रवाल एक बेहद खूबसूरत भारतीय अभिनेत्री है और जो न केवल शानदार अभिनय करती है बल्कि सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फॉलोवर है जिसकी वजह से वो सबसे अधिक लोकप्रिय अभिनेत्रियों से में से एक है।

काजल अग्रवाल की जीवनी – Kajal Aggarwal biography in hindi

काजल ने अपना कैरियर जो है वो प्राथमिकता से तेलुगु और तमिल फिल्मो में स्थापित किया है तो चलिए इस खूबसूरत अभिनेत्री के जीवन के बारे में जानते है कुछ बाते।

आज का हमारा यह आर्टिकल काजल अग्रवाल के जीवन परिचय पर आधारित है। इस ब्लॉग के जरिए हम आपको बताएंगे काजल अग्रवाल का जीवन परिचयजीवनी, उनकी पढ़ाई, परिवार, बॉयफ्रेंड, अफेयर, हस्बैंड, बच्चे, करियर, अवार्ड और नॉमिनेशन, फ़िल्म, ऐज, कमाई और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यपसंदीदा चीजें आदि। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको काजल अग्रवाल के जीवन के बारे में सभी जानकारी मिल सके। तो आइए जानते हैं काजल अग्रवाल का जीवन परिचय (Kajal Aggarwal Biography in Hindi)।

काजल अग्रवाल का जन्म और परिवार – Kajal Aggarwal Birth & Family in hindi

Kajal Aggarwal Family Father, Mother, Sister, Husband Photos & Biography in Hindi

Kajal Aggarwal का जन्म 19 June 1985 को मुंबई में हुआ था और इनके पिता विनय अग्रवाल एक उद्यमी और माता एक हलवाई है। काजल की एक छोटी बहन है निशा अग्रवाल जो खुद भी एक अभिनेत्री है और कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मो के काम कर चुकी है।

काजल अग्रवाल की शिक्षा – Kajal Aggarwal Education in hindi

काजल ने  St. Anne’s High School जो कि मुंबई का एक बेहतरीन स्कूल है से उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा ली है और उसके बाद काजल अग्रवाल ने K.C. College मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन  Mass Media स्ट्रीम में पूरी की।

उसके बाद काजल ने loreal के साथ जब वो college के फाइनल इयर में थी तब मोडलिंग में कदम रखा और acting से पहले वो Brand Management में MBA करना चाहती थी।

काजल अग्रवाल का कैरियर – Kajal Aggarwal Career in hindi

Kajal Aggarwal ने अपने acting कैरियर में बहुत से संघर्ष किये है और फिर सफलता भी पायी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत bollywood की एक फिल्म ” क्यों हो गया ना “ से 2004 में की।

वर्ष 2007 में उन्होंने एक तेलुगु फिल्म तेजा में काम किया लेकिन वो फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन अगले ही साल 2008 में इन्होने चंदामामा नाम की तमिल फिल्म में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रही ही थी, साथ ही उसे आलोचकों की तरफ से भी अच्छे रिव्यु मिले

इसके बाद काजल ने एक दो और फिल्मो में काम किया लेकिन कम समय के रोल होने की वजह से फिल्मे सफल होने की बाद भी काजल को इसका बहुत अधिक फायदा नहीं मिला।

इसके बाद 2009 में काजल की मगधिरा नाम की फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मो के कमाई के लिहाज से पीछे छोड़ दिया और जिसकी वजह से काजल अग्रवाल का कैरियर का ग्राफ भी काफी उपर आ गया और उनकी गिनती मुख्य कलाकारों में होने लगी।

काजल अग्रवाल की प्रमुख फिल्में – Kajal Aggarwal Films in Hindi

साल फ़िल्म किरदार भाषा
2004 क्यूँ! हो गया ना… दीया की बहन हिन्दी
2007 चन्दामामा महालक्ष्मी तेलुगू
2008 आटादिस्ता सुनन्दा तेलुगू
2010 मगधीरा युवरानी मित्रविन्दा तेलुगू
2009 आर्या 2 गीतांजलि तेलुगू
2010 ओम शान्ति मेघना तेलुगू
2010 डार्लिंग नंदिनी तेलुगू
2010 ब्रिन्दावनम भूमि तेलुगू
2011 मिस्टर परफेक्ट प्रिया तेलुगू
2011 वीरा चित्ती तेलुगू
2010 सिंघम काव्या भोसले हिन्दी
2012 बिजनेसमैन चित्रा तेलुगू
2012 थुप्पाक्की निशा तमिल
2013 नायक मधु तेलुगू
2013 स्पेशल 26 प्रिया हिन्दी
2013 बादशाह जानकी तेलुगू
2014 जिल्ला शान्ति तमिल
2014 यवडु दीप्ति तेलुगू
2014 गोविंदुडु अंदरीवाडेले (यवडु 2) सत्या तेलुगू
2015 टेम्पर शानवी तेलुगू
2015 मारी श्रीदेवी तमिल
2015 पायुम पूली सौम्या तमिल
2015 साइज़ जीरो स्वयं तेलुगू
2016 सरदार गब्बर सिंह आर्शी तेलुगू
2016 ब्रह्मोंत्सवम तेलुगू
तमिल
2016 दो लफ़्ज़ों की कहानी हिन्दी
2016 गरुड़ तमिल
2017 मेर्सल अन्नू पल्लवी तमिल
2017 नेने रजु नेने मन्त्री राधा तमिल,तेलुगू
2017
विवेगम यजहिनी अजय कुमार तमिल
2018
MLA इन्दु तेलुगू
2018
कवचं संयुक्ता तेलुगू
2019
सीता सीता तेलुगू
2021
मुंबई सागा सीमा राओ हिन्दी
2022
 द घोस्ट तेलुगू
2022
हे सिनमिका मालविजहि तमिल

काजल अग्रवाल हस्बैंड (Kajal Aggarwal Husband in Hindi)

Kajal Aggarwal Husband, baby photo and biography in hindi

काजल अग्रवाल के हस्बैंड का नाम गौतम किचलू है, जो एक बिजनेसमैन और डारेक्टर है। दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया उसके बाद 30 अक्टूबर 2020 को मुंबई में दोनों ने शादी कर ली।

और हाल ही में काजल अग्रवाल 19 अप्रैल 2022 को मां बनीं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने निल रखा है।

काजल अग्रवाल की कमाई (Kajal Aggarwal Income in Hindi)

काजल अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग 11 मिलियन अमरीकी डालर है, जो की भारतीय रुपये में 89 करोड़ है। काजल अग्रवाल एक फिल्म के 3 – 4 करोड़ रुपये चार्ज करती है।

इतनी बड़ी कमाई के साथ काजल अग्रवाल सरकार को सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाली टॉप सेलिब्रिटीज में शामिल हैं।

काजल अग्रवाल अवार्ड्स (Kajal Aggarwal Awards in Hindi)

CineMAA Awards

 

2010 Nominee Best Actor – Female
मगधीरा (2009)
2011 Winner Best Actor – Female
बृन्दावनम (2010)
2013 Winner Best Actress – Tamil
थुप्पाक्की (2012)

Filmfare Awards South

 
2010 Nominee Best Actress
मगधीरा (2009)
2011 Nominee Best Actress
डार्लिंग (2010)
2012 Nominee Best Actress
मिस्टर परफेक्ट (2011)
2015 Nominee Best Actress
गोविंदुडु अंदरीवाडेले (यवडु 2) (2014)

काजल अग्रवाल की पसंद (Kajal Aggarwal Favourites / Bio-Data)

Kajal Aggarwal biography in hindi - Age, Family, Husband, Child - Sikhindia

Bio
Nick Name  Kaju
Profession Indian Actress, model
Family
Father name Vinay Aggarwal (Entrepreneur)
Mother name Suman Aggarwal (Confectioner) (मिठाई बनाने वाला)
Brother name None
Sister name Nisha Agarwal (Actress)
Nephew name
Ishaan Valecha
Personal Life
Date of birth 19 June 1985
Age 38 Years (2023)
Birthplace Mumbai, Maharashtra, India
Nationality Indian
Religion Hindu
Zodiac sign
Gemini
Height (approx.) Feet Inches- 5′ 5″
Eye Colour Black
Hair Colour Dark Brown
Hobbies
Dancing, Doing Yoga, Reading
Social Media
Instagram followers
27.1 M followers (2024)
Instagram account Click to visit on instagram profile
Twitter (X) 5.8 M Followers (2024)
Facebook 22 M followers (2024)
Education
School St. Anne’s High School, Mumbai
College Jai Hind College, Mumbai
K.C. College, Mumbai
Educational Qualification Degree in Mass Media specializing in Advertising and Marketing
Career
Debut Bollywood Film: Kyun! Ho Gaya Na (2004)
Telugu Film: Lakshmi Kalyanam (2007)
Tamil Film: Pazhani (2008)
Income  
Salary (approx.) Rs. 8 + Crore per year
Monthly Income (approx.) 60 Lakhs +
Fees Per Movie
3 – 4 Crores
Net Worth (approx.)
Rs. 162 Crores ($20 Million)
Favourites
Favourite Actor Junior NTR, Vijay
Favourite Actress Aishwarya Rai Bachchan
Favorite Colour
White, Red, Blue
Favorite food
Hyderabadi Biryani
Favourite destination
Goa, Kerela
Favourite Film Dilwale Dulhania Le Jayenge
Favourite Directors Puri Jagannadh, S. S. Rajamouli, Teja
Favourite Books The Shiva Trilogy by Amish Tripathi,
The Bridges of Madison County by Robert James Walle
Boyfriend / Marriage / Husband
Affairs/Boyfriend Prabhas (Actor)
Marital Status Married
Marriage Date 30 October 2020
Husband/Spouse Gautam Kitchlu (Mumbai-based entrepreneur)
Children 19 अप्रैल 2022 को, काजल अग्रवाल ने बेटे को जन्म दिया, उन्होंने अपने बेटे का नाम नील किचलू रखा है।

ये भी पढ़े:

काजल अग्रवाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts about Kajal Aggarwal Hindi)

Kajal Aggarwal स्वाभाव से बेहद चुलबुली है और उनके बारे में कुछ और जानकारी –

  • काजल ने साउथ इंडियन फिल्मो में अधिक सक्रियता के साथ काम किया है।
  • एक बार काजल अग्रवाल ने FHM मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया लेकिन बाद में मैगजीन ने काजल की टॉपलेस फोटो अपने कवर पेज पर छापी जिसके लिए विवाद हुआ क्योंकि काजल के अनुसार उन्होंने ऐसी कोई फोटो को शूट में दिया ही नहीं और उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गयी है।
  • मगधीरा उनके कैरियर की उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। उस समय इस फिल्म ने कई फिल्मो को पीछे छोड़ दिया था।
  • काजल अग्रवाल के घर का नाम काजू है।
  • काजल अग्रवाल को स्मोकिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं है।

FAQs

 

Q 1 – काजल अग्रवाल का जन्म कब हुआ था ?

Ans – काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।

Q 2 – काजल अग्रवाल की टॉप 5 मूवीज कौन सी है ?

Ans – काजल अग्रवाल की टॉप 5 मूवीज है –

  • मगधीरा (2009)
  • बृन्दावनम (2010)
  • मिस्टर परफेक्ट (2011)
  • थुप्पक्की (2012)
  • टेम्पर (2015)

Q 3 – काजल अग्रवाल के पति का नाम क्या है?

Ans – काजल अग्रवाल के पति का नाम गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) है।

Q 4 – काजल अग्रवाल के बेटे का क्या नाम है?

Ans – काजल अग्रवाल के बेटे का नाम नील किचलू है।

Q 5 – काजल अग्रवाल के पास कुल कितनी संपत्ति है?

Ans – काजल अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग 11 मिलियन अमरीकी डालर है, जो की भारतीय रुपये में 89 करोड़ है।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा ये ब्लॉग काजल अग्रवाल की जीवनी (Kajal Aggarwal biography in hindi) पसंद आया होगा और आपको काजल अग्रवाल के बारे में अर्थात उनके जीवन के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर जरूर करें ताकि लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके।
इस ब्लॉग से संबंधित अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है तो आप इसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top