वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s day)
Tuesday, 14 february (2023)
वैलेंटाइन डे युवाओ के द्वारा मनाये जाने वाला एक culture और festival है। इस दिन दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार कर जिंदगी भर साथ रहने का वादा करते है, अपने प्यार और रिस्ते का जश्न मनाते है।
इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ पूरा दिन बिताते हैं, special gifts और flowers देकर इस दिन को बड़े प्यार से मनाते है।
वैलेंटाइन डे पूरी दुनिया भर में बड़े ही खूबसूरती के साथ मनाया जाता है। कही पर कोई स्पेशल कपल्स पार्टी होती है, तो कोई अपने घर पे ही function रखता है । इस दिन को गर्लफ्रैंड बॉयफ्रैंड ही नही बल्कि हस्बैंड वाइफ भी बड़े ही खुसी के साथ मनाते है।
आज हम बात करेंगे वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है, क्यों मनाया जाता है, उस दिन को स्पेशल कैसे बना
ये, वैलेंटाइन weeks, लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले वैलेंटाइन को कैसे स्पेशल मनाये, Bf या husband को क्या गिफ्ट करे, Gf या wife को क्या गिफ्ट दे, valentine day quotes, Valentine’s day HD Images.
वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है (When Valentine’s Day is celebrated)
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन डे ही नही वैलेंटाइन वीक भी बहुत स्पेशल होता है।
7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है इस वीक की शुरूआत “रोज डे” से होता है और अंत “किस डे” पर होता है, इन 7 दिनों के बाद 8 वे दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं।
फरवरी का पूरा महीना ही प्यार से भरा होता हैं । इसलिए फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता हैं।
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है (Why Valentine’s Day is celebrated)
‘आँरिया आँफ जैकोबस डी वाँराजिन’ नामक एक किताब के मुताबिक वैलेंटाइन डे एक व्यक्ति की याद में मनाया जाता है, जिनका नाम संत वैलेंटाइन था जो कि रोम के एक पादरी थे। इस प्यार के दिन की कहानी की शुरुआत तीसरी शताब्दी में हुई थी।
तीसरी सदी में रोम राज्य में क्लॉडियस नाम का राजा शासन करता था। क्लॉडियस का मानना था कि शादी करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि खत्म हो जाती है।
अपनी इसी सोच के कारण उनसे पूरे राज्य में ये आदेश जारी कर दिया कि उसके राज्य में कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नही करेगा। लेकिन संत वैलेंटाइन ने इसका विरोध किया और पूरे राज्य में लोगो को शादी करने के लिए प्रेरित किया और बहुत सारे सैनिकों और अधिकारियों की शादी भी करवाई।
जब क्लॉडियस तक ये बात पहुँची, तब उसे बहुत गुस्सा आया, अपने आदेश का विरोध होता देख उसने संत वैलेंटाइन को बंदी बना लिया, और 14 फरवरी 269 को संत वैलेंटाइन को फाँसी पर चढ़ा दिया।
तब से उनकी याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
वैलेंटाइन डे को स्पेशल कैसे बनाएं (How to make valentine’s day special)
सब अपने प्यार के लिए वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना चाहते है लेकिन आइडिया नही होता कि वैलेंटाइन डे को स्पेशल कैसे बनाये।
अगर आप अपने प्यार के लिए वैलेंटाइन डे यादगार बनाना चाहते है तो जरूरी नही इसके लिए आप बहुत ज्यादा पैसे खर्च करे, आप नॉर्मल तरीकों से भी वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं।
हम यहाँ बात करेंगे 5 आईडिया के बारे में जिससे आप वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते है।
कैंडल नाईट डिनर- आप अपने पार्टनर को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में कैंडल नाईट डिनर के लिए ले जा सकते है, या घर पर ही कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते है।
घर को अच्छे से डेकोरेट करे, कलरफूल लाइट और ढेरों सारे रोज फ्लावर से इससे आपके पार्टर को स्पेशल फील होगा।
फ्लावर और चॉकलेट- आप अपने पार्टनर को उनके favorite फ्लावर और चॉकलेट गिफ्ट कर सकते। आप चाहे तो अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए घुटनो पे बैठ के उन्हें गिफ्ट दे सकते है, इससे उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा।
घूमने जाए- अगर आपके पार्टनर को घूमना पसंद है, तो छोटा सा टूर प्लान करे। उन्हें किसी स्पेशल और रोमांटिक जगह घुमाने ले जाए। इससे आपका प्यार और बढ़ेगा।
अगर आप टूर पर नही जा सकते तो वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को किसी स्पेशल जगह ले जाए, कही पार्टी, फ़िल्म दिखाने, या आइस क्रीम खिलाने। आप बाहर जाके एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड इससे प्यार और बढ़ेगा।
सरप्राइज दे- सरप्राइज किसे अच्छा नही लगता आप अपने पार्टनर को कोई भी सरप्राइज दे सकते है।
जैसे आप कोई रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते है, उन्हें परपोज़ कर सकते है, उनके लिए कुछ ऐसा करे जिससे उन्हें ये लगे कि आप उनके बारे में सोचते है, उनका ख्याल रखते है।
ग्रीटिंग कार्ड – आप अपने पार्टनर को अपने हाथों से कार्ड बना के गिफ्ट कर सकते है।
साथ ही आप उसमें अपनी पुरानी यादों की तस्वीरों को लगा सकते है और अपनी फीलिंग भी लिख के दे सकते है। जिससे आपके पार्टनर को एहसास हो की आप उनसे कितना प्यार करते है।
वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट (Valentine day week list in hindi)
वैलेंटाइन डे हर किसी के लिए बहुत खास होता है क्यों कि उस टाइम हम अपना प्यार को खुल के दिखा और जता सकते है। वैलेंटाइन डे से 7 दिन पहले वैलेंटाइन वीक होता है जिसमे हम अपने पार्टनर को अलग अलग दिन अलग तरीके से प्यार जताते है, किसी दिन टेडी बेयर देके तो कभी चॉकलेट और रोज देकर। तो आइए जानते है वेलेंटाइन वीक के हर एक दिन का मतलब और उन्हें कैसे मनाये।
7 फरवरी- रोज डे
वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे होता है, इस दिन हम अपने पार्टनर को ही नही बल्कि हमारे चाहने वालों को भी रोज फ्लावर गिफ्ट करते है।
हर रोज के कलर का अपना ही मतलब होता है, जैसे राल रंग प्यार का, पिला रंग दोस्ती का, सफेद अगर कोई दोस्त आपसे बहुत दिन से नाराज है तो इस दिन आप उसे सफेद रोज देके मना सकते है।
8 फरवरी- प्रोपोज़ डे
वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रोपोज़ डे होता है, अगर आपके मन मे किसी के लिए फीलिंग है, तो इस दिन आप उन्हें प्रोपोज़ कर सकते है। उन्हें किसी अच्छी जगह बुलाइए और उन्हें सरप्राइज दीजिए।
9 फरवरी- चॉकलेट डे
चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है, इस दिन आप अपने पार्टनर और अपने चाहने वालो को चॉकलेट देकर अपने प्यार का एहसास दिला सकते है।
10 फरवरी- टेडी डे
आप जानते ही होंगे कि लड़कियों को टेडी बियर कितना पसंद होता है, तो अगर आपसे आपकी गिलफ़्रेंड गुस्सा है या आपको बताना है कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते है तो उन्हें टेडी डे के दिन टेडी बियर गिफ्ट करके खुस करने का अच्छा मौका होता है।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
इस दिन आप अपने पार्टर से कुछ स्पेशल प्रॉमिस कर के उन्हें अपने प्यार का एहसास दिला सकते है और ये भी की वो आपके लिए कितने खास है।
12 फरवरी- हग डे
इस दिन आप अपने पार्टनर को गले लगाकर अपने फीलिंग को एक्सप्रेस कर सकते है, की आप उनका साथ कभी नही छोड़ेंगे।
13 फरवरी- किस डे
वैलेंटाइन वीक का आखरी दिन किस डे होता है, इस दिन कपल एक दूसरे को किस करके अपने प्यार को और भी गहरा बनाते है।
Valentine day week list 2023
7th February | ROSE DAY |
8th February | PROPOSE DAY |
9th February | CHOCOLATE DAY |
10th February | TEDDY DAY |
11th February | PROMISE DAY |
12th February | HUG DAY |
13th February | KISS DAY |
14th February | VALENTINE’S DAY |
लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप कपल वैलेंटाइन डे स्पेशल कैसे बनाये (How to make long distance relationship couple valentines day special)
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल को हमेशा एक-दूसरे के करीब रहने वाले कपल से थोड़ा ज्यादा विश्वास की जरूरत होती है, थोड़ा और प्यार, भरोसा, समझ और सरप्राइज प्लान करने के लिए बहुत कुछ।
लांग डिस्टेंस रिलेशन में रहने वाले कपल वैसे तो एक दूसरे को काफी मिस करते है लेकिन, जब वेलेंटाइन-डे जैसी स्पेशल छुट्टी आती है तब एक दूसरे को मिस करना और बढ़ जाता है।
लेकिन सिर्फ इसलिए कि आप अपने पार्टनर से दूर हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप सभी वेलेंटाइन डे का मजा नही उठा सकते हैं।
आपको बस थोड़ा और रचनात्मक होने की जरूरत है। तो आज हम आपको कुछ आईडिया देंगे जिससे आप लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के रिश्ते में होते हुए वेलेंटाइन डे मना सकते हैं, और अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते है।
सरप्राइज़ गिफ्ट
गिफ्ट सबको पसंद होता है, लेकिन खास मौके पर खास गिफ्ट का मजा ही अलग होता है। वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर को कोई स्पेशल गिफ्ट दे सकते है। जिससे उन्हें आपसे दूर होने का एहसास नही होगा और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगा।
लेटर
आप थोड़े रोमांटिक तरीके से अपने पार्टनर को प्यार भरा लेटर भेज सकते है और चाहे तो लेटर के साथ आप फ़ोटो भी भेज सकते है। जिससे आप दोनों को दोबारा उन पलो को जीने का मौका मिलेगा।
कार्ड्स और स्क्रैपबुक
आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा कार्ड भेज सकते जिसमे आप अपनी फीलिंग को जाहिर कर सकते कि वो आपके लिए कितने स्पेशल है या आप उन्हें यादों से भरे फ़ोटो स्क्रैपबुक भी गिफ्ट कर सकते है।
खुद आकर सरप्राइज़ दे
अगर आप वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के पास आ सकते है तो उन्हें आकर सरप्राइज़ दे इससे बड़ा सरप्राइज़ क्या होगा कि वैलेंटाइन डे के स्पेशल दिन आप उनके साथ है।
स्पेशल वीडियो
आप अपने पार्टनर के लिए कोई स्पेशल वीडियो बना कर उन्हें सेंड करिए जिसमे आप अपनी फीलिंग बता सकते है कि वो आपके लिए कितने स्पेशल है, या उनके लिए कोई रोमांटिक गाना गा सकते है या उनके लिए कोई रोमांटिक शायरी भी बोल सकते है।
वीडियो कॉल कैंडल लाइट डिनर
ये सुनने में थोड़ा अजीब है पर इससे आपके पार्टनर को अलग और बहुत स्पेशल फील होगा आप एक कैंडल लाइट डिनर अरेंज कर के उन्हें वीडियो कॉल करे उन्हें ऐसा फील कराए जैसे आप उनके साथ है।
आप देर रात ऐसे ही वीडियो कॉल पे उनसे प्यार भरी बात करे और उन्हें स्पेशल फील कराए इससे आप दोनों का प्यार कभी खत्म नही होगा।
फ्लावर और स्पेशल गिफ्ट बॉक्स
आप ऑनलाइन फ्लावर शॉप से अपने पार्टनर को फ्लॉवर बुके सेंड कर सकते या उन्हें स्पेशल बॉक्स सेंड करे जिसमे हार्ट शेप का चॉकलेट, लेटर या उनके पसंद की और चीज़े सामिल हो।
वैलेंटाइन डे के दिन Bf/हस्बैंड को क्या गिफ्ट दे (Valentine’s day gift for Bf/Husband)
- स्पेशल वॉच
- पर्सनलाइज्ड मग
- स्पेशल फोटोफ्रेम
- सीक्रेट हैंडराइटिंग मैसेज टाई
- वैलेंटाइन स्पेशल कुशन कवर
- लव टीशर्ट
- पर्सनलाइज्ड मोबाइल कवर
- लव कपल मिनिअचर्स
- पर्सनलाइज्ड की चैन
- स्पेशल पर्सनलाइज्ड पेंडेंट
वैलेंटाइन डे के दिन Gf/वाइफ को क्या गिफ्ट दे (Valentine’s day gift for Gf/Wife)
- लव डेकोरेटिव शोपीस
- बीयूटीफुल्ल रिंग
- फ्लावर बुके विथ चॉकलेट
- पर्सनलाइज्ड मिरर
- क्यूट टेडी बियर
- पर्सनलाइज्ड मग
- शोपीस कपल मिनिअचर्स
- लव पेन्डेन्ट
- बीयूटीफुल्ल हैंडबैग
- पर्सनलाइज्ड कुशन्स कवर
वैलेंटाइन डे कोट्स/मेस्सजस (Valentine day Quotes/Messages in hindi)
- ❤️ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें.. तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं❤️
- ❤️“ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की; प्यार तो चीज़ है बस एहसास की; पास होते तो मंजर ही क्या होता; दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।”❤️
- ❤️अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ |❤️ happy valentine’s day
- ❤️उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, …
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे…??❤️ - ❤️इन आँखों को जब तेरा दीदार? हो जाता है …. दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है?❤️ Happy Valentines Day
- ❤️आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती , यारों से दूरी अच्छी नही होती , कभी कभी मिला भी करिए हमसे , हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती? ? ?❤️ Happy Valentine Day
- ❤️न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर… तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ??…!!! ❤️ Happy Valentines Day? ? ?
- 💕हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की और कोई भी ख्वाहिश नही है इस दीवाने की शिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से है क्या जरूरत थी तुम्हे इतनी खूबसूरत बनाने की।💕
- ❤️आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है, कह न पाना हमारी मजबूरी है, आप क्यों नही समझते इस खामोशी को, क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।❤️
- ❤️आपको पाकर अब खोना नही चाहते, इतना खुश होकर अब रोना नही चाहते, यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का, आँखो में नींद है मगर सोना नही चाहते।❤️ Happy Valentine’s day
Valentine day Love Images