हेलो दोस्तो कैसे हो आप, आज हम बात करने वाले है कि अगर बैंक में जन्मतिथि सही कराना हो तो बैंक को आवेदन पत्र कैसे लिखते है।
कभी कभी हड़बड़ी में या बैंक के गलती के वजह से हमारा DOB (Date of Birth) गलत हो जाता है। जिसके वजह से हमे कई बार दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपना जन्मतिथि सही कराना चाहते है तो आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर बैंक जाके कर्मचारी को अपना DOB सही करने को बोले ।
और अगर वो आपसे आपकी जन्मतिथि सही करने के लिए आवेदन पत्र मांग रहे तो आप इस पत्र की मदद से उन्हें आवेदन पत्र दे दे।
तो चलिए जानते है की बैंक में DOB बदलवाने के लिए पत्र कैसे लिखे।
बैंक में DOB चेंज कराने के लिए एप्पलीकेशन इन हिन्दी
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडसइंड बैंक (कानपुर )
4 मई 2021
विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अमर गुप्ता आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने गलती से अपने खाते में गलत जन्मतिथि दे दिया है , जिसे मुझे सुधारना है । सही जन्मतिथि :- 05 /07 /1989
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- अमर गुप्ता
खाता संख्या :- (अपना खाता संख्या लिखें)
मो नंबर :- (अपना मोबाइल नंबर लिखे)
हस्ताक्षर :-
ये भी पढ़े :
- बैंक में फ़ोटो अपडेट के लिए एप्पलीकेशन
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Application for leave in Hindi
- लोन की ईएमआई (किश्त) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र
- बैंक में एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन
- मनाली में घूमने के लिए 10 खूबसूरत जगह
- बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन
आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी बैंक में DOB अपडेट कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, की समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।
अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें।
जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।