bank me dob change karne ke liye application

बैंक में DOB बदलवाने के लिए पत्र

हेलो दोस्तो कैसे हो आप, आज हम बात करने वाले है कि अगर बैंक में जन्मतिथि सही कराना हो तो बैंक को आवेदन पत्र कैसे लिखते है।

कभी कभी हड़बड़ी में या बैंक के गलती के वजह से हमारा DOB (Date of Birth) गलत हो जाता है। जिसके वजह से हमे कई बार दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपना जन्मतिथि सही कराना चाहते है तो आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर बैंक जाके कर्मचारी को अपना DOB सही करने को बोले ।

और अगर वो आपसे आपकी जन्मतिथि सही करने के लिए आवेदन पत्र मांग रहे तो आप इस पत्र की मदद से उन्हें आवेदन पत्र दे दे।

तो चलिए जानते है की बैंक में DOB बदलवाने के लिए पत्र  कैसे लिखे।

बैंक में DOB चेंज कराने के लिए एप्पलीकेशन इन हिन्दी

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

इंडसइंड बैंक (कानपुर )

4 मई 2021

विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं अमर गुप्ता आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने गलती से अपने खाते में गलत जन्मतिथि दे दिया है , जिसे मुझे सुधारना है । सही जन्मतिथि :- 05 /07 /1989

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम     :-  अमर गुप्ता

खाता संख्या :- (अपना खाता संख्या लिखें)

मो नंबर      :- (अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर    :-

ये भी पढ़े :

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी बैंक में DOB अपडेट कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, की समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और  फेसबुक पेज को लाइक करें।

जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top