Chutti ke liye application

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Chutti ke Liye Application

Chutti ke liye Application in Hindi (Leave Letter in Hindi)

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका Sikhindia पर। आज इस पोस्ट में हम आपको छुट्टी (Chutti Application) के सभी प्रकार के आवेदन पत्र कैसे लिखते है ये बताएंगे ।

हम में से कई लोगो को छुट्टी पर पत्र (छुट्टी पर एप्लीकेशन) कैसे लिखे पता नही होता । तो अगर आप एक स्टूडेंट या आफिस, कंपनी के वर्कर है, और आपको हिंदी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है।

तो आइए जानते है छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में (chutti ki application in hindi) कैसे लिखते है।

इस पत्र लेख में निम्नलिखित 5 परिस्थितियों में आवेदन कैसे करे ये बताया गया है-

  • तबीयत खराब होने पर प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए एप्पलीकेशन
  • बहन की शादी के लिए आफिस / कंपनी / से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
  • अपनी शादी की छुट्टी के लिए एप्पलीकेशन
  • 1 दिन की छुट्टी के लिए स्कूल / कॉलेज / आफिस कंपनी में छुट्टी का आवेदन पत्र
  • 10 / 15 / 20 दिनों के लंबी छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

Sample 1 : तबीयत खराब होने पर प्रिंसिपल को 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – Tabyat khrab hone par 3 din ki chutti ke liye application

 

 सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय/ महोदया ,

राजकीय सीनियर कॉलेज, (अपने कॉलेज/स्कूल का नाम लिखे)

धनकपुर (अपने स्कूल/ कॉलेज का पता लिखे)

विषय :- बीमार हो जाने के कारण तीन दिन का अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 11 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे कल शाम से तेज बुखार है। रात में डॉक्टर से दवा लेने के बाद भी उन्होंने मुझे 3 दिन तक विश्राम करने की सलाह दी है इस कारण मैं आज से 3 दिन तक 22 /05 /2019  से 24 /04 /2019 तक  विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 3 दिनों की छुट्टी को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र।

नाम –    (अपना नाम लिखे)

कक्षा –   (अपना कक्षा लिखे)

अनुक्रमांक – (अपना रोल नंबर डाले )

दिनांक – (जिस दिन पत्र दे रहे उस दिन का दिनांक लिखे


Sample 2 : बहन की शादी के लिए आफिस / कंपनी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – Bhen ki Shaadi hone par chutti ke liye aavedan patra.

 

 सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब ,

सिचाई विभाग (लखनऊ),

विषय :- बहन की शादी होने पर 7 दिनों की छुट्टी हेतु।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (अमित कुमार) आपके कंपनी का अस्सिस्टेंट इंजीनियर हूँ। हर्षितपूर्वक आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी छोटी बहन की शादी निश्चित हो गयी है जो इसी महीने के 15 तारीख को है। बड़ा भाई होने के नाते मुझे ही शादी की सभी जिम्मेवारी मिली है, इसीलिए मुझे  7 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है ।

अतः  मुझे 11 /11 /20  से 17 /11 /20 तक 7 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

अमित कुमार

अस्सिस्टेंट इंजीनियर

दिनांक –


Sample 3अपनी शादी होने पर छुट्टी के लिए एप्पलीकेशन – Shaadi hone par chhutti ke liye application

 

सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब ,

टाटा मोटर्स ,(कानपुर)

विषय :- अपनी शादी होने पर छुट्टी हेतु।

महोदय ,

मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी शादी दिनांक 15 /11 /2020 को सुनिश्चित की गई है। मेरी शादी को लेकर सभी घर वाले तैयारी में लग गए हैं और मेरे बिना शादी की पूरी तैयारी करना घर वालों के लिए असंभव सा है इसीलिए मुझे अपनी शादी और उसकी तैयारी के लिए 10/11/ 2020 से 20 /11 /2020 तक 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें।

मेरी शादी में सभी कंपनी के कार्यकर्ताओं के साथ – साथ आपको भी विशेष आमंत्रण है, आप मेरी शादी में आकर हमें जरूर आशीर्वाद दें।

सधन्यवाद

सुमित सिंह

जूनियर इंजीनियर


Sample 4 : एक दिन एब्सेंट होने पर स्कूल / कॉलेज में छुट्टी के लिए एप्पलीकेशन – Ek din ke liye Absent hone par chutti ki application in hindi.

 

 सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,

इंदिरा पब्लिक स्कूल,

(कानपुर)

विषय :- नए आफिस की उद्घाटन पर जाने हेतु ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 11 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे मामा जी ने नया ऑफिस कानपुर में बनाया है जिसका उद्घाटन कल था। सभी परिवार वालों के कहने पर मुझे भी जाना पड़ा। इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ कर दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी छात्र।

नाम –  (अपना नाम लिखे)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखे )

अनुक्रमांक – (अपना रोल नम्बर लिखे)

दिनांक – (जिस दिन पत्र दे रहे उन दिन का दिनांक लिखे)


Sample 5 : 10 / 15 / 20 दिनों के लंबी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – Lambi chutti ke liye prathna patra

 

 सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब ,

सिचाई विभाग (लखनऊ),

विषय :- 20 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (दुसियन्त सिंह) आपके कंपनी का अस्सिटेंट इंजीनियर हूँ। कल मेरे भाई का सड़कदुर्घटना हो गया जिसमें उसे बहुत चोट आ गयी, उसकी हालत अभी ठीक है लेकिन डॉक्टर ने घर के 1 सदस्य को 20 दिनों तक अस्पताल में रहने को कहा है। जिसमे से महिलाएं नहीं रूक सकती। और मेरे अलावा कोई और है नही, इसलिए मुझे ही रुकना होगा। इसलिए मुझे 20 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि  मुझे 5 /11 /20  से 25 /11 /20 तक 20  दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

सुमित कुमार

अस्सिस्टेंट इंजीनियर

दिनांक –

नोट: हम यहाँ पे कुछ परिस्थितियों के अनुसार एप्पलीकेशन लिखे है, आप अपने परिस्थिति के अनुसार इस पत्र के प्रारूप का उपयोग कर सकते है।

आगे पढ़े:

Chutti ki Application in Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर


Q 1.  छात्रों को application किस format में लिखना होता है ?
Ans –
यदि आप छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं और आपको पता नहीं है की एप्लीकेशन को कैसे लिखा जाता है तो आवेदन पत्र लिखने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Q 2. एक बार में कितनी आकस्मिक छुट्टी ली जा सकती है?
Ans –
किसी भी राज्य कर्मचारी को एक वर्ष में अधिक से अधिक 15 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जा सकता हैं जो एक बार में अधिकतम 10 दिन तक लिया जा सकता हैं।

Q 3. पीएल छुट्टी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Ans –
पीएल छुट्टी को हिंदी में Privilege leave बोलते हैं, इसका मतलब होता है ‘रियायती छुट्टी‘। इसका इस्तेमाल लंबी अवधि के कामों जैसे कि- यात्रा, घूमने के लिए छुट्टियां, वगैरह के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q 4. सीएल क्या होता है?
Ans –
जीवन में आने वाली आकस्मिक स्थिति के लिए अवकाश की आवश्यकता होती है। Central civil service (Leave) Rule 1972 में इसका प्रावधान किया गया है। Casual leave या आकस्मिक अवकाश को आम बोलचाल में CL कहते है।

Q 5. CL और EL या PL का फुल फॉर्म क्या होता?
Ans –
CL का फुल फॉर्म Casual leave या आकस्मिक अवकाश, EL का फुल फॉर्म Earned leaves और  PL का फुल फॉर्म Previledge Leave होता है।

Q 6. छुट्टी कितने प्रकार के होते हैं?
Ans –
भारत में अवकाश के प्रकार

  • आकस्मिक अवकाश (CL)
  • विशेषाधिकार अवकाश (PL)
  • बीमारी की छुट्टी
  • छुट्टियां (Holidays)
  • विवाह अवकाश
  • शोक अवकाश
  • पितृत्व अवकाश (Paternity Leave)
  • मातृत्व अवकाश (Maternity leave)
  • प्रतिपूरक अवकाश या कॉम्प ऑफ

Q 7. छुट्टी कैसे मिलता है?
Ans –
छुट्टी लेने के लिए आप जहा काम करते या पढ़ते है, उनको आवेदन पत्र लिख कर छुट्टी के लिए अनुरोध करना पड़ता है। आवेदन पत्र लिखने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (Chhutti ke liye aavedan patra) कैसे लिखते हैं, की समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि फिर भी आपको Hindi Chutti Patra से जुड़ी कोई समस्या हो या कुछ पूछना हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और  फेसबुक पेज को लाइक करें।

जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी chutti patra को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top