TC application in Hindi

टीसी / स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे।

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका Sikh India पे अगर आप हर रोज कुछ नया सीखना चाहते है, तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा जिससे आपको आगे आने वाले पोस्ट टाइम पे मिल सके।

तो चलिए बढ़ते है आज के टॉपिक की तरफ तो आज का टॉपिक है कि, टी सी के लिए आवेदन पत्र (TC application in hindi) कैसे लिखते है। टी सी को हिंदी में ‘स्थानांतरण प्रमाण पत्र‘ भी कहते है। 

Transfer certificate Application in Hindi – TC application in hindi

दोस्तो कई बार हमे किसी कारण वश एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ता है, जिसके लिए हमे स्कूल या कॉलेज, ऑफिस या कंपनी से ट्रांसफर सर्टिफिकेट चाहिए होता है। तो आप इस पत्र के मदद से अपने स्कूल या कॉलेज के प्रिंसीपल को ट्रांसफर सर्टिफिकेट ( टी सी ) के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है।

ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C application in hindi) के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने योग्य बातें

अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखते समय सभी जरूरी जानकारियां सही से लिखे जैसे – आपका नाम, आपकी कक्षा, रोल नंबर, पिता का नाम आदि। इसके साथ ही ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन करने का कारण भी बताना होगा, कारण बताते समय ये ध्यान में रखे की आप अपनी बातों को स्पस्ट और साफ़ रूप से समझा सके।

इस पत्र लेख में निम्नलिखित 4 परिस्थितियों में आवेदन पत्र कैसे लिखे ये बताया गया है- 

  • स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन 
  • कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन
  • ऑफिस या कंपनी से टी सी लेने के लिए एप्लीकेशन
  • छोटे बच्चों की टी सी लेने के लिए एप्लीकेशन

Note: उदाहरण के तौर पे हम यहाँ कुछ परिस्थितियों के अनुसार आवेदन पत्र लिखे है, आप अपने परिस्थिति को बताते हुए इस पत्र के प्रारूप का उपयोग करे।

Case 1: स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टी सी) के लिए आवेदन पत्र – School se TC ke liye aavedan patra.

 

सेवा में ,                                                                          

दिनांक – 

श्रीमान प्रधानाचार्या महोदया ,

सरस्वती विद्या मंदिर, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

( दिल्ली )

विषय :- टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदया / महोदय ,

                      सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी जी के कंपनी ने उनका ट्रांसफर दिल्ली से  गुड़गांव कर दिया है। और हमारा सारा परिवार अब गुड़गांव में ही रहने वाला है। मेरी पढ़ाई भी अब वही से होगी। इसीलिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरूरत है। 

मैंने स्कूल के सभी शुल्क को पूरा कर दिया है। और आगे की पढ़ाई के लिए शिक्षकों से सलाह भी ले ली है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपया करे, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा / रहूँगी।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र / छात्रा।

अंकित सिंह (अपना नाम लिखे)

10 C  –  (अपनी कक्षा लिखे)

17 (अपना अनुक्रमांक नम्बर लिखे)

ये भी पढ़े: स्कूल/कॉलेज की फीस माफी या रियायत के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र

School se TC ke liye aavedan patra kaise likhte hai - Sikhindia


Case 2: कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टी सी) के लिए आवेदन पत्र – College se T.C ke liye aavedan patra.

 

सेवा में ,                                                                          

दिनांक –

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय / महोदया ,

विवेकानंद विश्व विद्यालय 

( जयपुर ),

विषय :-  स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु।

महोदय / महोदया ,

                      सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (विकाश शुक्ला) है और में आपके कॉलेज का बीए फाइनल ईयर का विद्यार्थी हूँ। इस वर्ष मेरा बीए फाइनल हो चुका और मुझे मेरी आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से करनी है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। 

मैंने अपने सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है, और लाइब्रेरी की सारी किताबें जमा कर दी है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। जिसमे में अपने आगे की पढ़ाई जारी कर सकु। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

आपका विश्वासी ।

विकाश शुक्ला

बीए फाइनल- (अपनी कक्षा लिखे)

रजिस्ट्रेशन नम्बर- (अपनी रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखे)

वर्ष- (अपने एडमिशन का वर्ष लिखे)

पिता का नाम – 

पता- 


Case 3: ऑफिस या कंपनी से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टी सी) के लिए आवेदन पत्र – Office SeTransfer Certificate lene ke liye application.

 

सेवा में ,                                                                    

दिनांक –

श्रीमान  संस्थापक ,

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

( दिल्ली ),

विषय :- ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय ,

              सविनय निवेदन है कि मैं (सतीश दुबे) आपके कंपनी का सीनियर मैनेजर हूँ। कुछ दिन पहले ही मेरे पिता जी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसके पैर में गहरी चोट लग गयी, जिसके बाद डॉक्टर उनकी सर्जरी करने को बोल रहा है। इस सर्जरी में काफी वक़्त लग सकता है। और मेरे पिता का मैं एक ही बेटा हूँ। जिसके वजह से मेरे परिवार वालो की मेरी बहुत आवश्यकता है।

मेरे सभी परिवार वाले कानपुर में रहते हैं। और मुझे हाल ही में पता चला कि इस कंपनी का नया ब्रांच कानपुर में भी खुल रहा है। तो मेरी इच्छा है कि मैं कानपुर में रहकर ही इस कंपनी के लिए कार्य करूँ। 

इससे नए स्टाफ को मेरे अनुभव से मदद भी मिलेगी, और मै अपने पिता जी की सर्जरी भी करा पाउँगा।

अतः आपसे निवेदन है कि  मुझे  स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

आपका विश्वासी ।

सतीश दुबे

सीनियर मैनेजर।


Case 4: माता पिता अपने छोटे बच्चों की ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टी सी) लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – Chote Baccho ki TC lene le liye Parents application kaise Likhe.

 

सेवा में ,                                                                          

दिनांक –

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय / महोदया ,

टी बी टी कॉन्वेंट स्कूल

(वाराणसी)

विषय- टी सी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय/ महोदया,

                        सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अखिल कुमार सिंह है। मेरी बेटी का नाम प्रेणना सिंह है जो आपके स्कूल में कक्षा 3 की विद्यार्थी है। में Curve Corporation में सीनियर एडिटर हूँ। मेरा ट्रांसफर वाराणसी से दिल्ली कर दिया गया है। इसलिए मैं अपने बेटी को वह के स्कूल में एडमिशन दिलवाकर उसकी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हू। मेने अपने बेटी की सभी बाकी फीस जमा कर दी है।

अन्तः आपसे निवेदन है कि मेरी बेटी प्रेरणा सिंह की ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की कृपा करें, जिससे में अपनी बेटी का एडमिशन सही समय पर दिल्ली के स्कूल में करा सकु।

धन्यवाद

भवदीय

छात्रा- प्रेरणा सिंह

पिता – अखिल कुमार सिंह

माता- रंजना सिंह

कक्षा- 3

रोल नंबर – 20

मोबाइल नंबर – 98********

ये भी पढ़े:

TC Application in Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर


Q 1
बिना टीसी के स्कूल में एडमिशन हो जाता है क्या?
Ans – कक्षा 9 वीं और उससे ऊपर के छात्रों को दूसरे स्कूल या कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए टीसी की आवश्यकता होती है । कक्षा 9 वीं से नीचे के छात्र इसके बिना स्कूल बदल सकते हैं।

Q 2.  क्या मुझे टीसी ऑनलाइन मिल सकती है?
Ans –
जी हां, हर शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन टीसी प्रदान करता है। आप इसे ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Q 3. दसवीं की टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
Ans –
अगर आप 10वीं की पढ़ाई पूरी करने की बाद किसी नये स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं| तो आपको अपने पुराने स्कूल से स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate) लेने के लिए आवेदन लिखना होगा, आवेदन पत्र लिखने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Q 4. क्या करे अगर स्कूल t c नहीं दे रहा है?
Ans –
स्कूल के प्रधानाचार्य से व्यक्तिगत रूप से मिलें और टीसी देने का अनुरोध करें अगर वो मना कर रहे तो, स्कूल को लिखित में देने के लिए कहें कि वे टीसी प्रमाण पत्र क्यों नहीं दे रहे हैंउसके बाद भी वे टीसी जारी करने से इनकार कर रहे हैं, तो स्कूल अधिकारियों को कानूनी नोटिस जारी कर स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कहे।

Q 5.  टीसी क्या होता है ?
Ans – ट्रांसफर सर्टिफिकेट एक स्कूल से दूसरे स्कूल में आपकी शिक्षा का प्रमाण दिखाने का एक तरीका है

Q 6.  टीसी की आवश्यकता कब होती है?
Ans –
जब आप एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए जाते हैं, तो आपको पुरानी जगह का उपस्थिति प्रमाणित करने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट एक प्रूफ के तौर पर देना होता है।

Q 7T C का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans – टीसी का फुल फॉर्म Transfer Certificate होता है।

Q 8.  12th के बाद tc मिलता है क्या?
Ans –
हाँ, आप TC उस स्कूल से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं जहाँ से आपने अपनी 12वीं पूरी की है।

Q 9.
कॉलेज से टीसी कैसे लेते हैं?
Ans –
कॉलेज से टीसी लेने के लिए आपको उन्हें आवेदन पत्र लिखना होगा, साथ ही आपको उस आवेदन पत्र में ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने का कारण बताना होगा।

Q 10.  क्या कोई विद्यार्थी बिना टीसी के किसी विद्यालय या फिर कॉलेज में एडमिशन ले सकता हैं ?
Ans – जी नहीं, किसी दूसरे विद्यालय या फिर कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए हमको टीसी की आवश्यकता पढ़ती हैं।

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद “ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन पत्र (TC application in hindi)“, की आपकी समस्या दूर हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपको Sthanantaran Praman Patra से जुड़ी कोई समस्या हो या कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

और अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, और इसे अपने Social Media Sites पर भी Share करें । ताकि दुसरो को भी इस पत्र से मदद मिल सके।

यदि आपको आगे भी में ऐसे ही किसी और पत्र को लिखने में समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top