ATM ke liye Application in Hindi
हेलो स्वागत है आपका Sikhindia पर अगर आप हमारे वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे नए पोस्ट का अपडेट समय पे मिलता रहे।
आज हम बात करेंगे कि बैंक में एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन ( ATM ke liye Application) कैसे लिखते है, एटीएम अप्लाई एप्लीकेशन, Atm Bnwane ke Liye application, bank Se atm Lene ke Liye application, atm apply Application in Hindi, ATM form kaise bhare, और ATM एप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड करे।
इस पोस्ट में ATM Ke Liye Application से सम्बंधित कुछ सैंपल लिखे गये है, आप अपने परिष्तिथि के अनुसार उन्हें उपयोग में ला सकते है। हम सभी को एटीएम कार्ड की जरूरत होती ही है इसलिए हम आपके लिए ये पोस्ट लाये है जिसमे आपको एटीएम कार्ड एप्लीकेशन से जुड़े सभी समस्या का हल मिल जायेगा।
नोट: हम यहाँ पे कुछ परिस्थितियों के अनुसार एप्पलीकेशन लिखे है, आप अपने परिस्थिति के अनुसार इस पत्र के प्रारूप का उपयोग कर सकते है।
इस पत्र लेख में निम्नलिखित 6 परिस्थितियों में आवेदन कैसे करे ये बताया गया है ।
- एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
- एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
- एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
- एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
Sample 1 : एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन – ATM Card ke liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडसइंड बैंक ( लखनऊ )
20 अप्रैल 2023
विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (तुसार सिंह) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
तुसार सिंह
खाता संख्या :- ( अपना खाता संख्या लिखें)
हस्ताक्षर :-
Sample 2 : नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Nye ATM ke liye Application in hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक ( जयपुर )
15 मई 2023
विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (दीपक कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa होना चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
दीपक कुमार
खाता संख्या :
मोबाइल न० :
हस्ताक्षर :
Sample 3 : एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन – ATM card khrab ho jane par Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( जयपुर )
29 अप्रैल 2023
विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अर्जुन देव) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नही पाया, लगता है मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है। इसीलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है और एक नया एटीएम लेना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अर्जुन देव
खाता संख्या :
मोबाइल न ० :
ख़राब एटीएम न ० :
Sample 4 : एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे – ATM card kho jane par application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडसइंड बैंक ( कानपूर )
20 मई 2023
विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (जतिन कुमार) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड ऑफिस से घर जाते वक़्त कहीं खो गया है और बोहोत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है। कृप्या आप उसे बंद करवा दें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- जतिन कुमार
खाता संख्या :
मोबाइल न ० :
हस्ताक्षर :
ये भी पढ़े :
- मेटरनिटी लीव एप्लीकेशन इन हिन्दी
- बैंक में फ़ोटो अपडेट के लिए एप्पलीकेशन
- बैंक में नाम बदलने के लिए एप्पलीकेशन
- लोन की ईएमआई (किश्त) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र
- बैंक में DOB बदलवाने के लिए पत्र
- चेक बुक कैंसल कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते है
- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए आवेदन कैसे करे ?
- मनाली में घूमने के लिए 10 खूबसूरत जगह
Sample 5 : एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन – ATM card ki avdhi khtam ho jane par application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( जयपुर )
20 मई 2023
विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं ( दिलीप सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो चुकी है जिसकी वैद्यता 05 /5 /2023 तक थी। नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था
लेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही इससे सम्बंधित कोई सन्देश प्राप्त हुआ है। एटीएम कार्ड न होने के वजह से मुझे बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृप्या आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- दिलीप सिंह
खाता संख्या :
पुराना एटीएम नंबर :
हस्ताक्षर :
Sample 6 : एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन – ATM card block ho jane par application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडसइंड बैंक ( कानपूर )
20 मई 2023
विषय :- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (शशि कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड किसी कारन वस ब्लॉक हो गया है, मैं इससे पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ। कृप्या करके आप मेरे एटीएम को फिर से चालू करवा दें या मुझे एक नया एटीएम प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी :
नाम :
खाता संख्या :
एटीएम नंबर :
हस्ताक्षर :
ATM / डेबिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड करे
- SBI Bank ATM Card Application Form Download करे
- PNB Bank ATM Card Application PDF Download करे
- HDFC ATM Card Application Form Download करे
- ICICI Bank ATM Card Application PDF Download करे
- Indusind Bank ATM Card Application PDF Download करे
FAQs
Q 1 – क्या 18 साल से पहले एटीएम बन सकता है?
Ans – कुछ बैंक 10 से लेकर 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चो को भी एटीएम कार्ड प्रोवाइड कर देता है, लेकिन अधिकांश बैंक अठारह वर्ष के उपर वाले खाताधारको को एटीएम कार्ड जारी करता है ।
Q 2 – ATM कितने प्रकार के होते है?
Ans – भारत में 6 प्रकार के एटीएम कार्ड होते है –
- वीजा एटीएम कार्ड (Visa Debit Card)
- वीज़ा इलेक्ट्रान एटीएम कार्ड (Visa Electron Debit Card)
- मास्टरकार्ड एटीएम कार्ड (MasterCard Debit Card)
- कॉन्टैक्टलेस एटीएम कार्ड (Contactless Debit Card)
- रुपे एटीएम कार्ड (RuPay Debit Card)
- मेस्ट्रो एटीएम कार्ड (Maestro Debit Card)
Q 3 – कौन सा एटीएम कार्ड टाइप बेस्ट है?
Ans – वीजा एटीएम कार्ड – ये सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले कार्डों में से एक है, ये कार्ड विश्व स्तर पर भी स्वीकार किया जाता है।
Q 4 – एटीएम कैसे चेक करें बना है या नहीं?
Ans – इसके लिए आपको बैंक अकाउंट ओपनिंग में आपने जो फोन नंबर दिया है वो फोन नंबर जिस भी फोन में है। उस फोन के मैसेज बॉक्स को चेक करना है। वहां पर अवश्य ही एटीएम कार्ड बना है या नहीं इसकी जानकारी एसएमएस (Message) के द्वारा आप को भेजी गई होगी।
Q 5 – डेबिट कार्ड चार्ज कितना है?
Ans – सभी बैंक अपने हिसाब से डेबिट कार्ड के लिए शुल्क चार्ज करते है, ज्वाइनिंग शुल्क ₹300 तक हो सकता है, जबकि वार्षिक शुल्क ₹125 और ₹350 के बीच तक जा सकता है।
Q 6 – डेबिट कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?
Ans – एटीएम कार्ड का फॉर्म या एप्लीकेशन भरने के बाद 7 से 15 दिन के भीतर आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है।
Q 7 – एटीएम कार्ड को और क्या बोलते हैं?
Ans – ATM Card को डेबिट कार्ड भी बोलते है, एटीएम या डेबिट कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल एटीएम से पैसे निकालने के अलावा शॉपिंग, स्टोर, रेस्टोरेंट, ऑनलाइन समेत कई जगह लेन-देन कर सकते हैं।
आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन (ATM ke liye Application in hindi), कैसे लिखे की सारी समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।
अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें।
जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी ATM ke liye Application पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।
Central Bank of India ATM card Cheye
I’m right about the ATM card near Central Bank of India item card banaya
ATM card new issue
ATM new card apply
Bank of Baroda Saroda rajasthan new ATM card apply
Villeg /Bharhumpura Distick/Darbhanga Bihar
Atimcard apply
Mujhe ATM card chahiye