shhar bus durghatna par prathna patra

शहर में बढ़ती जा रही बस दुर्घटना पर दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र

क्या आप भी अपने शहर में रोज हो रही सडक दुर्घटना से परेशान है और समाचार पत्र के मध्यम से अपना लेख देना चाहते है जिससे सड़क के मंत्री की नजर इसमें पड़े और वो जल्द से जल्द इसपे कोई कारवाही करे ।

आजके इस लेख में हम इसी समस्या को लेके दैनिक समाचार के संथापक को एक पत्र लिखा है जिसमे हमने शहर में हो रही सड़क दुर्घटना का पूरा सच बताया है ।

तो आपके शहर में भी सड़क दुर्घटना ज्यादा हो रही रही है तो आप निचे दिये हुये पत्र के मध्यम से समाचार पत्र में अपना लेख दिखा सकते है ।

तो आइए जानते हैं की शहर में बढ़ती जा रही बस दुर्घटना पर दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र कैसे लिखते है।

सेवा में,
संपादक महोदय
दैनिक भास्कर ,
दिल्ली – 302045

विषय– बढ़ती जा रही बस दुर्घटना पर चिंता प्रकट ।

महोदय,
मैं आपके समाचर पत्र के माध्यम से अपनी और हमारे समाज के लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करने जा रहा हूं। यह विषय बेहद गंभीर है । जी,हां महोदय हर वर्ष सड़कों को कभी गंगा पानी के पाइपलाइन के लिए खोदा जाता है, तो कभी केबल लाइन के लिए । उसके बाद सड़कों को ठीक नहीं किया जाता है ।

ऐसे में सड़के वन वे हो जाती है। जिस कारण रुट की बसों को दिक्कत होती है और जल्दबाजी में दुर्घटना की शिकार हो जाती है।

आपकी पत्रों के माध्यम से मैं सड़क मंत्री को यह याद करवाना चाहता हूं कि उन्होंने वादा किया था कि सड़क पर कोई गड्ढे नहीं होंगे। फिर यह गड्ढे क्यों ?

जल्द से जल्द सड़क ठीक करवाने की अपील की जा रही है । आशा है कि सरकार अवश्य कार्यवाही करेंगे।

धन्यवाद।
अनमोल शर्मा
स्थानीय वासी ।

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी बस दुर्घटना पर दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र कैसे लिखे, की समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें।

जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

आगे पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top