Sapno ka matlab

सपनो का मतलब और उनका फल : Sapno ka matlab

सपनो का मतलब (sapno ka matlab)

हैल्लो दोस्तो आज हम बात करेंगे सपनो के मतलब पर दोस्तो हम सब को रात में सोते वक्त कोई न कोई सपने जरूर आते है। स्वप्न ज्योतिष के मुताबिक नींद में दिखाई देने वाले सपनो का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है जो हमे अच्छे बुरे चीज़ों का संकेत देता है। 

जो सपने हम नींद में देखते है वो कभी कभी हमारी जिंदगी से जुड़े होते है, सपने में कई बार हमें हमारे भूतकाल से जुड़े लोग या घटना दिखाई देता है।

तो कभी अटपटी चीज़े दिखती है, कई बार हम अपने जीवन मे जो चीज़ देखते है सुनते है हमे वैसे ही सपने रात में दिखाई देते है। इन सब सपनो का कोई न कोई अर्थ होता है तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ सपनो का अर्थ उनके मतलब।

sapno ka matlab

प्रकृति से सम्बंधित सपने देखना (Nature’s related dream)

नदी – अगर आप सपने में नदी देखे इसका मतलब आपके सपने पुरे होने वाले है।

बिजली गिरते हुए देखना – सपने में बिजली गिरते हुए देखने का मतलब है आप किसी भी संकट में फंस सकते है।

आसमान – इसका मतलब है आपको बेटा हो सकता है।

इन्द्रधनुष – इसका मतलब है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

वसंत ऋतु – अगर आपको सपने में वसंत ऋतु दिखाई देता है तो इसका मतलब सौभाग्य में वृद्धि होगी।

बादल – अगर आपको सपने में काले बादल दिखाई देते है तो भविष्य में संकट आ सकता है। बादल के साथ अगर आप बारिश भी देखते है तो ये अच्छा संकेत है।

तारे – सपनो में तारे देखना अच्छा होता है, इसका मतलब है कि आपके दिल की कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है। सपने में पुरे तारामंडल का दिखना तो और भी अच्छा माना जाता है।

पत्थर – पत्थर देखना अशुभ संकेत है, ये आने वाली विपत्ति संकट  को बताता है।

पहाड़ – अगर आपको सपने में पहाड़ दिखाई दे तो ये अच्छा होता है, आपके जीवन में आप उन्नति ही उन्नति पायेंगे।

बर्फ – इसका मतलब है आप जल्दी ही अपने किसी प्रिय से मिलने वाले है।

बगीचा– इसका मतलब है आपको सुख की प्राप्ति होगी।

सूखा हुआ बगीचा– इसका मतलब आपको कष्टो का सामना करना पड़ सकता है।  

आम का पेड़ – इसका मतलब है आपको पुत्र की प्राप्ति होने वाली है।

जड़े – इससे आपको दीर्घायु प्राप्त होगी।

चन्द्रमा – सपने में चन्द्रमा देखने का अर्थ है, आने वाले समय में आपका सम्मान बढ़ेगा।

सूर्य – इसका मतलब किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने वाली है।

झरना –इसका मतलब आपके दुखो का अंत होने वाला है।

धुप – इसका अर्थ है, आपका प्रोमोशन होने वाला है।

कमल का फूल – इसका मतलब आपको सभी रोगों से छुटकारा मिल जायेगा।

कुआं –अगर आपको सपने में कुआं दिखे तो इसका मतलब समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा।

शहद – इसका अर्थ है आपकी ज़िन्दगी में अनुकूलता आएगी।

तालाब – दुश्मन से हार का सामना होगा।

भूकंप – मतलब संतान को कष्ट

सफ़ेद फूल – इसका मतलब किसी समस्या से छुटकारा मिलने वाला है।

लाल फूल – इसका मतलब है कि आपकी किस्मत बदलने वाली है।

घास – मैदान में घास देखने का मतलब है कि धन की प्राप्ति होगी।

कोयला– इसका अर्थ है कि आप किसी और के मसले या झगड़े में फसने वाले है।

गोबर – इसका मतलब मवेशियों का व्यापार करेंगें तो लाभ मिलेगा।

बाढ़ – अगर आप सपने में बाढ़ देखते है तो इसका मतलब आपको व्यापार में हानि हो सकती है।

उत्सव से सम्बंधित सपने देखना (Festivals related dream)

शादी का दिखना – शादी से सम्बंधित कुछ देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा संकट आने वाला है।

उत्सव – सपने में अगर आप अपने आप को किसी पार्टी, शादी या महोत्व में देखते है, इसका मतलब है आप जल्द ही किसी की शोक सभा में जाने वाले है।

डोली – सपने में डोली दिखने का मतलब है आप किसी तरह की परेशानी में पड़ने वाले है।

बारात – बारात भी शादी से जुड़ी हुई होती है, जिस तरह शादी का दिखना अशुभ होता है उसी तरह सपने में बारात का दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता है।

दीपावली उत्सव – सपने में दीवाली उत्सव का आनंद लेना मतलब आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली है, आपका जीवन खुशियों से भरा हुआ रहेगा।

मंगनी – सपने में मंगनी दिखना अशुभ होता है, इसके दिखने का मतलब है आपके विवाह में देरी हो सकती है, साथ ही अचानक कोई दुःख आ सकता है।

विदाई – सपने में विदाई का दिखना शुभ माना जाता है इसका मतलब है आपको आर्थिक रूप से लाभ होगा।

कन्यादान – इसका अर्थ है आपके जीवन में कोई दुर्घटना या संकट आ सकता है।

जानवर से सम्बंधित सपने देखना (Animals related dream)

बिल्ली – बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी लड़ाई हो सकती है। और सफेद बिल्ली देखने का मतलब धन की हानि हो सकती है।

कुत्ता – सपने में अगर कुत्ता रोता हुआ दिखाई दे मतलब कुछ बुरा होने वाला है, और अगर एक कुत्ता दिखाई दे मतलब किसी पुराने दोस्त से मिलना हो सकता है।

मोटा बैल- अनाज सस्ता होगा।

पतला बैल- मतलब अनाज महंगा होगा।

शेर – सपने में शेर का दिखाई देना मतलब आपके रुके हुए काम पुरे होने वाले है, अगर आप किसी मुकदमे में फसे है तो जीत मिलेगी।

भेड़िया – इसका मतलब दुश्मन से खतरा है।

बछड़ा – बछड़ा दिखना शुभ है, इसका मतलब है आप आत्मनिर्भर है एवं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।

ऊंट – सपने में ऊंट का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है। चलते हुए ऊंट का दिखना मतलब कोई शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा खड़े हुए ऊंट को देखना मतलब आपको किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है।

गाय – अलग तरह की गाय दिखने के पीछे अलग अलग मतलब छुपे हुए है। अगर आपके सपने में सफ़ेद गाय दिखे तो आपको शक्कर व् चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा। चितकबरी गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ होगा। और अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व् व्यापार में लाभ होगा।

काला नाग – सपने में काला नाग दिखना शुभ होता है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें तथा आपका मान सम्मान बढ़ेगा।

सांप– सांप या नाग देखना शुभ है, इसका मतलब है आपके जीवन में सभी तरह की सुख समृद्धि आने वाली है।

मछली – मछली को माँ बलक्ष्मी का सूचक कहते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।

शेर – शेर या सिंह का दिखना शुभ होता है, इसका मतलब होता है कि आपके सभी शत्रु आपसे डर कर रहेंगें। हर क्षेत्र में आपको विजय की प्प्राप्ति होगी। शेर शेरनी के जोड़े को एक साथ देखने का मतलब है कि आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा।

हाथी – सपने में हाथी का दिखना शुभ सूचक है, कहते है इससे जीवन में सुख समर्धि की बढ़ोतरी होती है, हाथी को अलग अलग तरह से देखा जाता है, जिसके अलग अलग मतलब होते है।

  • हाथी हथिनी के जोड़े का दिखना मतलब आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी।
  • खड़े हाथी को देखना मतलब आपके किसी कार्य में अड़चन पैदा हो सकती है।
  • अगर सपने में आप अपने आप को हाथी पे सवारी करते हुए देखते है तो मतलब आपके जीवन में सुख शांति समृद्धि की बढ़ोतरी होगी।

घोड़े पर चढ़ते हुए देखना – इसका अर्थ है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

घोड़ा देखना- इसका अर्थ है संकट दूर होना।

घोड़े से गिरना – इसका मतलब कि आपको अपने काम में हानि का सामना करना पड़ सकता है।

सूअर का दिखना – सुअर दिखना मतलब आपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है।

लोमड़ी – इसका अर्थ आपके सबसे अच्छे दोस्त से आपको धोखा मिलने वाला है।

भैंस- मतलब किसी मुसीबत में फ़सना।

नेवला – कोई शत्रु वो जल्दी ही दूर हो जायेगा।

रिश्तेदारों से सम्बंधित सपने देखना (Relatives related dream)

दोस्त– सपने में दोस्तों का दिखाई देने का मतलब ये है कि आपके दोस्त के जीवन में आपकी सलाह की जरूरत है, या आप चाहते है कि आपके दोस्त आपकी सुनें।

दादा दादी/नाना नानी- अगर आप अपने सपने में अपने दादा दादी या नाना नानी को देखते है तो इनका मतलब बुद्धि, प्यार की निशानी है।

माता पिता- इसका अर्थ है आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलने वाला है।

रिश्तेदार– सपने में किसी रिश्तेदार को अपने घर में आते हुए देखने का मतलब है की आपको नए अच्छे अवसर मिलने वाले है।

भाई का दिखना- आपके नए दोस्त बन सकते है।

बहन का दिखना- इसका मतलब परिवार में प्यार बढेगा।

पति– सपने में अपने पति को देखना अच्छा सूचक है, इससे आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होंगें, और जीवन में बहुत सी खुशियाँ आएंगी।

टीचर– टीचर का सपने में दिखना अच्छा होता है, इससे जीवन में बाधाएं दूर होती है और सफलता मिलता है।

मृत्यु से सम्बंधित सपने देखना (Death related dreams)

किसी मर चुके इन्सान का दिखना – अगर कोई आपका अपना या रिश्तेदार जो मर चूका है, और  उसे आप अपने सपने में बात करते है या देखते है तो इसका मतलब है कि मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है।

मृत्यु – अगर आप अपनी या किसी और की मृत्यु को सपने में देखते है इसका मतलब है कि आपके जीवन में जो कुछ परेशानी है वो ख़त्म होने वाली है एवं कुछ नयी शुरुआत होने वाली है तथा किसी मुर्दे का दिखना मतलब आपकी मनचाही इच्छा पूरी होने वाली है।

आत्महत्या – इसका अर्थ है आपके जीवन में असहनीय व जरुरी बात नहीं है उसे बाहर निकाल दो।

भूत – सपने में किसी भूत को देखना अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है भविष्य में आपको किसी तरह के भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

हत्या – इसका मतलब है कि आपको कही से धोखा मिलने वाला है।

अर्थी – रोगियों को अगर ये दिखाई दे तो अच्छा माना जाता है, इससे उनके जल्दी ठीक होने के आसार होते है।

शव – सपने में शव देखना शुभ होता है इसका मतलब है आपका भाग्योदय होने वाला है।

मरे हुए इन्सान से बात करना – इसका मतलब है कि आपके मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है।

कीड़े से सम्बंधित सपने देखना (insect related dreams)

मधुमक्खी – अगर आपको सपने में मधुमक्खी से भरा हुआ छत्ता दिखाई दे तो ये अच्छा संकेत है, इससे आपका परिवार एकजुट होकर रहेगा और अगर मधुमक्खी फूल पर बैठी दिखाई दे तो इसका मतलब है आपके व्यापार में नुकसान होने वाला है।

छिपकली – सपने में छिपकली का दिखना बहुत ही खराब माना जाता है। आपको सपने में छिपकली किस तरह से दिखाई दे रही है, इस बात पर उसका अलग अलग मतलब है। अगर छिपकली एक ही जगह पर बैठी हुई है तो मतलब कोई दुर्घटना या हानि होने वाली है। यदि छिपकली किसी कीड़े को खाते हुए दिखाई देती है तो घर में या आसपास चोरी हो सकती है। लेकिन अगर छिपकली डरकर कर भागते हुए नज़र आये तो ये अच्छा संकेत हो सकता है।

भौरा – सपने में भौरा दिखना बहुत अशुभ माना जाता है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको कोई अपना धोखा देना वाला है, साथ ही आपको किसी कष्टकारी यात्रा का सामना करना पड़ सकता है।

बिच्छु – बिच्छु का दिखना शुभ अशुभ दोनों होता है। इसका फल परीस्थिती पर निर्भर करता है की बिच्छु आपको कैसे दिख रहा। अगर आपको ये सपने में सामान्य दिखाई दे इसका मतलब है कि आप पर एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आने वाली है, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा साथ ही आपको कार्यों में सफलता भी मिलेगी। पर अगर बिच्छु काटता हुआ दिखाई दे तो किसी तरह की हानि या नुकसान संभव है। 

बंदर –अगर आपको सपने में बंदर दिखाई दे तो इसका मतलब परिवार या मित्र से लड़ाई हो सकती है, या किसी तरह का मनमुटाव होगा।

जुगनू – इसका अर्थ है आपके जीवन में कठिन समय आ सकता है।

टिड्डे – इसका मतलब आपको व्यापार में हानि हो सकती है।

आग से सम्बंधित सपने देखना (Fire related dreams)

जलता दिया – कहते है ना जलता दिया अँधेरे को रौशनी में बदल देता है, ये हमेशा अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ेगी।

आग को पकड़ना – इसका मतलब आपका फिजूल खर्च होने वाला है।

धुँआ – सपने में धुँआ का दिखना एक खराब संकेत है इसका मतलब आपको व्यापार में हानि हो सकती है, साथ ही ये रोग व् शत्रुओ की बढ़ोतरी की निशानी है।

पूजा करते हुए – अगर आप सपने में अपने आप को पूजा पाठ करते हुए देखते हो मतलब आपकी समस्याएं जल्द ही समाप्त होने वाली है।

अग्नि – सपने में आग का दिखना शुभ होता है, इससे रुका हुआ धन वापस मिलने की आशा रहती है, लेकिन अगर आप सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखे तो ये बुरा माना जाता है, इससे व्यापार में हानि पक्की है।

शरीर के अंग से संबंधित सपने देखना (Body part related dreams)

दांत टूटते– सपने में दांत का गिरना या टूटना अशुभ माना जाता है, ऐसा मानते है कि ऐसे सपने देखने पर आपको किसी झंझंट का सामना करना पड़ेगा,आपके घर में भाई बहन पर कोई परेशानी आने वाली है।

नाख़ून काटना – ये अच्छा होता है, इसका मतलब है कि आपको सारे रोगों से छुटकारा मिल सकता है।

हड्डी – अगर आपको सपने में हड्डी दिखाई दे तो इससे आपका रुका धन आपको मिलने के संकेत मिलता है।

कटे हुए अंग – इसका अर्थ है आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी, एवं आपकी संतान के लिए लाभकारी भी होगा, लेकिन अगर आप सपने में अपने ही कटे हुए अंग देखते है तो ये खराब संकेत है, इसका मतलब है जल्दी ही आपके किसी परिजन की मृत्यु हो सकती है।

कटा हुआ सर – सपने में अगर आप अपना ही कटा हुआ सर देखते है तो इसका मतलब है कि आपको किसी तरह की परेशानी आने वाली है।

चिड़ियों से संबंधित सपने देखना (Birds related dream)

बुलबुल- बुलबुल दिखना मतलब विद्वान आदमी से मुलाकात हो सकती है।

चोंच वाला पक्षी- अगर आपको सपने में कोई चोंच वाला पक्षी दिखता है तो इसका मतलब आपको व्यवसाय में लाभ होगा।

तोता- इसका अर्थ सौभाग्य में वृद्धि होगी।

चिड़िया- अगर आप किसी चिड़िया को देखते है तो इसका मतलब है आपको नोकरी में सफलता मिलेगी।

कौआ- अगर आपको अपने सपने में कौआ दिखे तो ये बुरा संकेत है मतलब कोई बुरी सूचना मिलने वाली है।

कोयल- इसका अर्थ है आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

कबूतर – सपने में कबूतर का दिखाई देना अच्छा है इसका मतलब आपको सभी रोगों से छुटकारा मिलेगा।

उल्लू – इसका अर्थ है धन की हानि होगी।

मैना- सपने में मैना देखना बहुत शुभ माना गया है इसका अर्थ है आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी।

किसी भी इमारत संबंधित सपने देखना (Building related dreams)

ईमारत बनाते हुए – कोई भी घर या ईमारत बनते हुए देखना अच्छा होता है। इसका अर्थ है भविष्य में आपको तरक्की मिलने वाली है।

ऊंचाई – ऐसा देखने का मतलब है कि आपकी ज़िन्दगी में कोई परेशानी आने वाली है।

किला – आपकी फिजिकल फिटनेस को दर्शाता है या आपकी क्षमता व् विकास को दर्शाता है। साथ ही ख़ुशी की ओर संकेत करता है।

डाकघर – इसका अर्थ है आपके काम में आपको उन्नति मिलेगी।

महल – ये अच्छा है, इसका मतलब है आपके कष्ट ख़त्म होने वाले है।

स्टेशन – इसका अर्थ है आने वाले समय में आपको सुखद यात्रा का अनुभव होगा।

कब्रिस्तान – कब्रिस्तान देखने का मतलब है आपको धन लाभ होगा साथ ही आपको समाज में मान सम्मान मिलेगा।

दुकान – खाली दुकान देखना बुरा माना जाता है, इससे धन हानि होती है, जबकि भरी दुकान देखना अच्छा माना जाता है, इससे धन में वृद्धि होती है।

धातु से संबंधित सपने देखना

गोल्ड या सोने का मिलना– अगर आपको सपने में कोई गोल्ड दे रहा है मतलब आपकी शादी जल्द ही हो सकती है।

चांदी- इसका मतलब धन लाभ होगा।

ताम्बा- सपने में ताम्बा देखना मतलब आपको अपने जीवन से जुड़ी कोई गोपनीय व् रहस्यमयी बात का पता चलने वाला है।

मोती- इसका मतलब आपको पुत्री की प्राप्ति होगी।

लोहा– लोहा देखना अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है कि आपका किसी दुर्घटना से सामना होने वाला है।

आभूषण- अगर सपने में आपको कोई आभूषण दिखता है तो इसका अर्थ है आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने वाला है।

वाहन से संबंधित सपने देखना (Transport related dreams)

ट्रेन – इसका मतलब है आपको किसी कष्टकरी यात्रा का सामना करना पड़ सकता है।

विमान – इसका अर्थ है आपकी किस्मत जल्द ही बदलने वाली है, आपका अच्छा समय आने वाला है।

साईकिल – अगर आप सपने में साईकिल देखते है तो इसका मतलब आपके सारे काम पूरे होने वाले है।

जहाज – किसी लम्बी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

किसी व्यक्ति से संबंधित सपने देखना (Dreaming of a person)

बच्चे –अगर आप सपने में किसी बच्चे को देखते है तो इसका मतलब जो काम आप कर रहे है उसमें आपको और विकसित व् परिपक्व होने की जरूरत है।

रोता बच्चा – इसका मतलब आपके जीवन में कोई निराशा आने वाली है, कोई बीमारी या कोई और बुरी खबर आ सकती है।

हँसते हुए देखना – अगर आप अपने आपको हँसता हुआ देखते है इसका मतलब है कि आपका किसी से जल्दी ही किसी मसले पर विबाद होने वाला है।

विधवा – आपको किसी प्रकार की हानि होने वाली है।

डॉक्टर – इसका अर्थ है आपको कोई रोग होने वाला है।

गेस्ट – इसका मतलब है आपके घर कोई परेशानी आने वाली है।

पुजारी – आपको आगे भविष्य में उन्नति मिलने वाली है।

तपस्या करते हुए, साधू का दिखना – इसका मतलब है आपको दान पुन्य करना चाहिए।

डाकिया – डाकिया देखना मतलब है आपके घर कोई शुभ समाचार आने वाला है।

भिखारी – आपको यात्रा करना पड़ सकता है।

लड़की – जवान लड़की को देखना अच्छा संकेत है, इसका मतलब है आपकी शादी जल्द होने वाली है।

साधू, सन्यासी का दिखना – इसका अर्थ है जल्दी आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।

कई अन्य चीजें जो हम सोते समय सपनों में देखते है

धोखा – अपनों से धोखा, ये बहुत कॉमन सपना है, जो भावनात्मक रूप से हताश इन्सान को दिखाई देता है। धोखे का मतलब ये नहीं कि आपका पार्टनर गलत है बल्कि ये है कि आपमें आत्मसम्मान की कमी है, आप अपने आप में गिल्टी फील कर रहे।

टूटते हुए शीशे को देखना– ये सपना एक बुरा संकेत है, आपके जीवन में एक दुखद घटना घट सकती है। किसी करीबी की मौत की खबर आ सकती है।

उड़ना – अपने आप को उड़ना देखने का मतलब है कि आप अपने अंदर खुसी महसूस कर रहे। और आप किसी यात्रा पर जा सकते है।

भगवान का दिखना – इसका मतलब है आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है।

कछुआ – इसका अर्थ है आपको सही समझ, धेर्य की जरूरत है, आपके जीवन में शांति की कमी है, आपको जीवन में भागने की जगह कछुआ की तरह धीरे चलना होगा।

खुला दरवाजा– इसका मतलब है कि जीवन में नयी शुरुवात होने वाली है, नए दोस्त बनने वाले है।

बंद दरवाजा देखना – भविष्य में आपको धन की हानि हो सकती है।

दीवार – सपने में दीवार का दिखना मतलब आपका मान सम्मान बढ़ेगा।

काजल लगाना – इसका मतलब आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है।

अपने आपको चश्मा लगाये हुए देखना – इसका मतलब है आपका ज्ञान बढ़ेगा।

दिया का दिखना – इसका मतलब होता है कि धन की प्राप्ति होगी।

कैची – इसका मतलब है आपके घर में किसी तरह का क्लेश या मनमुटाव होने वाला है।

लाठी – आपको यश की प्राप्ति होगी।

हरी सब्जी का दिखना – इसका मतलब आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आने वाली है।

घूमते हुए देखना – इसका मतलब है, कोई अनजान शत्रु आपको नुकसान पहुचाने का प्लान बना रहा है।

पीछा करते हुए देखना – सपने में किसी को अपने पीछे भागते हुए देखना, इसका अर्थ है आप अपने अंदर की किसी भावना से दूर भाग रहे है, घबरा रहे है। जो लड़कियां ये सपना देखती है, मतलब वो अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है।

एग्जाम देते हुए देखना – अपने आप को परीक्षा हॉल में परीक्षा देते हुए देखना मतलब की आपके जीवन में किसी तरह की कठिनाई आने वाली है, जो आपके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगी।

अंगूठी पहनते हुए देखना – इसका मतलब आपको अच्छी और सुंदर पत्नी मिलेगी।

आम खाते हुए देखना –इसका मतलब आपको जल्दी धन की प्राप्ति होने वाली है।

जामुन – इसका मतलब आपके जीवन की सारी समस्याएं खत्म होने वाली है।

बादाम खाना – इसका मतलब है आपको पैसे मिलने वाले है।

नदी से पानी पीना – सपने में नदी से पानी पीते हुए देखने का मतलब है कि आपके बॉस से आपको लाभ मिलेगा।

रुई – रुई का दिखना का मतलब है कि आपके शरीर के रोग दूर होने वाला है।

चेक देना – इसका मतलब है कि पूर्वजों का धन आपको मिलने वाला है।

चाबुक – इसका अर्थ जल्द ही आपका किसी से झगड़ा होगा।

अंडे खाते हुए देखना – इसका मतलब आपको पुत्र की प्राप्ति होगी।

तरबूज – मतलब दुश्मन बढ़ेगें।

इलाइची- इसका मतलब आपको मान सम्मान मिलेगा।

पुल में चलते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अब जीवन में समाज हित के लिए कार्य करने चाहिए।

हरी सब्जी खाना – जीवन में प्रसन्नता का आना।

बारिश होते देखना- मतलब घर मे अनाज की कमी।

खाली थाली देखना- इसका मतलब धन की प्राप्ति होगी।

ये भी पढ़े:

तो दोस्तो ये रहा कुछ सपनों का मतलब जिसे पढ़ कर आप अपने सपनों का अर्थ जान सकते है तो ऐसी ही अच्छी अच्छी जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारे ब्लोग्स।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top