loan emi maaf karne ke liye bank ko application

लोन की ईएमआई (किश्त) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र

हेलो स्वागत है आपका, आज हम बात करने वाले है कि लोन की ईएमआई (किश्त) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र कैसे लिखते है, कभी कभी ऐसा होता है कि हम लोन लेने के बाद किसी वजह से बैंक का क़िस्त टाइम से नही चुका पाते जिससे हमारी प्रॉब्लम और बढ़ते जाती है।

लेकिन इस कंडीशन में घबराने की कोई जरूत नही है, आप इस पत्र के माध्यम से बैंक को अपनी स्थिति के बारे में सूचित कर उन्हें ‘ऋण की ईएमआई कम करने’ या ‘लोन की चुकौती अवधि बढ़ाने’ का अनुरोध कर सकते है।

यदि बैंक आपके अनुरोध से सहमत है, तो वे आपके ऋण अवधि को बढ़ाते हैं जिससे EMI (equated monthly installment- मासिक किस्त) कम हो जाता है। इसे ‘लोन रिस्ट्रक्चरींग’ कहा जाता है। लोन रिस्ट्रक्चरींग आवेदन, ऋण (loan) में संशोधन का अनुरोध करने का एक औपचारिक तरीका है।

शिक्षा ऋण की किश्त कम करने के लिए एप्लीकेशन (Application to reduce the installment of education loan)

 सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

SBI बैंक, (अपने बैंक का नाम लिखे)

जयपुर, राजस्थान ( अपने बैंक का पता लिखे)

विषय: शिक्षा ऋण की किश्त कम करने के संबंध में।

महोदय,

मुझे आपको यह बताते हुए खेद है, कि मैं अभी अपने लोन का मासिक किश्त का पूरा भुगतान करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं वित्तीय संकट का सामना कर रहा हूं।

मेरे पिता अभी अस्पताल से घर लौटे है और वे उपचार के बाद की प्रक्रिया में हैं। मेरे लिए चिकित्सा, दवाई आदि के साथ अन्य खर्चों को वहन करना बहुत मुश्किल हो रहा है।

अतः मैं कम मासिक किस्त भुगतान के लिए अनुरोध कर रहा हूं जब तक कि मैं अपनी मौजूदा स्थिति से उबर नहीं जाऊं।

मेरी मौजूदा मासिक किश्त रु 9,000 के बदले, मैं रु 5,000 मासिक भुगतान करना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझते हुए मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे।

मैंने आपके सुलभ संदर्भ के लिए नीचे बैंक खाता विवरण दिया है:

खाता धारक का नाम:  मनोज सिंह

लोन खाता संख्या: XXXXXXXX02 ( अपना लोन खाता संख्या लिखे)

ग्राहक आईडी: XXXX11

दिनांक:

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

(हस्ताक्षर)

मनोज सिंह

पिता: अमर प्रताप सिंह,

मोबाइल: (अपना मोबाइल नम्बर लिखे)

पता: (अपना पता लिखे)

नोटआप अपने परिस्थिति के अनुसार इस पत्र के प्रारूप का उपयोग कर सकते है ।

ये भी पढ़े:

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी लोन की ईएमआई (किश्तकम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र, कैसे लिखे की समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और  फेसबुक पेज को लाइक करें।

जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

1 thought on “लोन की ईएमआई (किश्त) कम करने के लिए बैंक को आवेदन पत्र”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top