Rupali Ganguly Biography in Hindi

रूपाली गांगुली का जीवन परिचय : Rupali Ganguly Biography in Hindi

Rupali Ganguly Biography in Hindi

आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभिनेत्री होने के साथ-साथ टीवी सीरियल की सबसे अच्छी तथा एक खूबसूरत कलाकार भी हैं।

आज हम आपको इनके बारे में तथा इनके जीवन से जुड़े सभी तथ्य, जैसे – रूपाली गांगुली का जीवन परिचय (Rupali Ganguly Biography in Hindi) रूपाली गांगुली का परिवार, रूपाली गांगुली की शिक्षा, उनका करियर, शादीशुदा जीवन, उनके व्यवसाय, फिल्म ,सीरियल, उनका इन्कम, उनकी पसंदीदा चीजों , इत्यादि के बारे में आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे।

रूपाली गांगुली का जीवन परिचय (Rupali Ganguly Biography)

Rupali Ganguly Biography in Hindi

रूपाली गांगुली एक भारतीय अभिनेत्री के साथ-साथ थिएटर अर्थात फिल्म जगत की कलाकार भी हैं। रूपाली गांगुली टीवी सीरियल सराभाई Vs सराभाई में मोनिसा साराभाई का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। 

इस सीरियल में उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी। इनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। इनका बचपन से ही अभिनय कि ओर ज्यादा झुकाव था। रूपाली गांगुली मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी हैं।

इनका पालन-पोषण एक फिल्मी पृष्ठभूमि वाले परिवार में हुआ था अर्थात फिल्म जगत की दुनिया में ही इनका पालन-पोषण हुआ था। अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए रुपाली जी ने कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ एक थिएटर ग्रुप भी ज्वाइन किया था जिसमें वह नाटक करना शुरू कर दी थी और इसी के माध्यम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी की।

रूपाली गांगुली का जन्म और शिक्षा (Rupali Ganguly Birth & Education)

रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 ,मंगलवार के दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। इन्होंने कोलकाता शहर के अच्छे स्कूल से अपनी पढ़ाई की है और होटल मैनेजमेंट से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।

इन्होंने कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया था जिसमें वह अपनी कला का प्रदर्शन करती थी,  उसी अभ्यास के चलते इन्होंने अभिनय में डेब्यू किया था।

क्योंकि रूपाली को बचपन से एक्टिंग और डांसिंग का बड़ा ही शौक था और इसी रूचि के अनुसार उन्होंने अपने करियर को चुना और अच्छा प्रदर्शन करते हुए आज एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई हैं।

रूपाली गांगुली का परिवार (Rupali Ganguly Family)

रूपाली गांगुली के पिता का नाम दिवंगत अनिल गांगुली थे जो एक फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक थे। रूपाली गांगुली का जन्म एक फिल्मी पृष्ठभूमि के परिवार में हुआ। इनकी माता का नाम रजनी गांगुली है और वह भी निर्माता है, इनके भाई का नाम विजय गांगुली है और वह एक अभिनेता और निर्माता दोनों है।

रूपाली गांगुली के पति (Rupali Ganguly Husband)

Rupali Ganguly Biography in Hindi

इनके शादीशुदा जीवन के बारे में बात की जाए तो रूपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है जिनसे इनकी शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी। उसके बाद 25 अगस्त 2015 को रूपाली गांगुली ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम रुद्रांश है।

रूपाली गांगुली का व्यवसाय (Rupali Ganguly Career)

रूपाली गांगुली को बचपन से ही अभिनय का शौक था और अपने इस शौक को बरकरार रखते हुए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। जिसमे उन्होंने पहली शुरुआत  सन् 2000 में एक टीवी धारावाहिक सुकन्या से टेलीविजन पर अभिनय की शुरुआत की थी।

उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल दिल है कि मानता नहीं जिंदगी तेरी मेरी कहानी में अभिनय करते हुए उन्हें टेलीविजन पर देखा गया। सन 2003 में रूपाली ने एक टीवी सीरियल संजीवनी में डॉक्टर सिमरन की भूमिका का अभिनय किया था और उसके बाद उन्हें लोकप्रियता हासिल होने लगी।

इसके बाद रूपाली ने टीवी धारावाहिक सराभाई वीएस सराभाई में मोनिशा साराभाई की भूमिका निभाई थी उस सीरियल में उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी क्योंकि लोग उनके अभिनय से उनको पहचानने लगे थे, उनको अपना प्यार देने लगे थे।

जब रूपाली गांगुली को लोगों का प्यार मिलने लगा और वह लोकप्रिय होती गई ।तब उन्हें भाभी, काव्यांजलि, कहानी घर-घर कि ,आपकी अंतरा और परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी ,इत्यादि जैसे कई टीवी सीरियल की मुख्य भूमिका में काम करने का उनको मौका मिला।

टेलीविजन की जगत में रुपाली जी ने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई रियलिटी शो में भी काम किया है जिसमें बिग बॉस सीजन 1, फियर फैक्टर – खतरों के खिलाड़ी 2 और रसोई चैंपियन 2 में शामिल हुई हैं।

इसके साथ ही रुपाली जी ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमायी है ।इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जैसे अंगारा ,दो आंखें 12 हाथ और सतरंगी पैराशूट, इत्यादि।

फिल्म जगत में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में साल 1985 में आई फिल्म साहेब में की थी जिसमें उनका किरदार तो काफी छोटा था लेकिन दर्शकों को बहुत पसंद आया था।

उसके बाद उन्होंने मुख्य कलाकार की भूमिका के रूप में फिल्म अंगारा से अपने करियर की शुरुआत की जो कि साल 1996 में रिलीज किया गया था। यह फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आया था। इसके बाद रूपाली गांगुली जी फिल्म जगत और टेलीविजन की दुनिया से काफी समय से दूर रहीं।

रूपाली गांगुली का अनुपमा सीरियल में वापसी

Rupali Ganguly Biography in Hindi

रूपाली गांगुली जी ने जब कई वर्षों के बाद फिर से टीवी सीरियल में काम करना शुरू किया तब एक बार फिर से इन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया और अपने जलवे बिखेर दिए यह टीवी सीरियल था अनुपमा जोकि स्टार प्लस चैनल का एक फेमस सीरियल बन गया है।

यह एक पारिवारिक सीरियल है जिसमें रुपाली जी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, इसमें इनका नाम अनुपमा है। जो अपने परिवार के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं तथा अपने परिवार को हर मुसीबत से बचाने के लिए, हर कठिनाई का सामना करने के लिए चट्टान की तरह डटकर खड़ी रहती है।

रुपाली जी का यह मुख्य भूमिका देखकर लोग इन्हें बहुत पसंद करने लगे और यह आज एक सफल व लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। 

रूपाली गांगुली जी के टीवी सीरियल के नाम

  • सुकन्या- 2000
  • दिल है कि मानता नहीं -2002
  • जिंदगी तेरी मेरी कहानी -2003
  • संजीवनी
  • भाभी -2004
  • साराभाई Vs सराभाई
  • काव्यांजलि -2005
  • एक पैकेट उम्मीद -2008
  • जरा नच के दिखा
  • बा ,भाओ और बेबी -2009
  • कहानी घर घर की
  • बिग बॉस 1
  • सपना बाबुल का …..बिदाई
  • आपकी अंतरा -2009
  • फियर फेक्टर : खतरों के खिलाड़ी -2
  • किचन चैंपियन 2 -2010
  • मीठी छुरी नंबर 1
  • अदालत -2011
  • मुझे मेरी फैमिली से बचाओ
  • परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी
  • बाइस्कोप -2013
  • यह रिश्ता क्या कहलाता है -2020
  • अनुपमा

रूपाली गांगुली की फिल्में

  • साहेब – 1985
  • मेरा यार मेरा दुश्मन -1987
  • अंगारा -1997
  • दो आंखें 12 हाथ
  • सतरंगी पैराशूट -2011

रूपाली गांगुली जी के बारे में रोचक तथ्य

  • रूपाली गांगुली भगवान गणेश जी की बहुत बड़ी भक्त हैं, उन्होंने अपनी पीठ पर गणेश जी का फोटो गोदवा आया है। 
  • रूपाली गांगुली जी अभिनय करने के साथ-साथ एनिमेशन फिल्म दशावतार में डेब्यू की थी अर्थात उन्होंने दशावतार फिल्म में अपनी आवाज दी थी।
  • अभिनेत्री के साथ-साथ रुपाली जी एक बिजनेस वूमेन भी हैं और मुंबई में वह अपना खुद का विज्ञापन एजेंसी चलाती हैं।
  • दूरदर्शन के फिल्मों पर आधारित एक टीवी शो बाइस्कोप को रुपाली जी ने होस्ट किया था।

ये भी पढ़े:

दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको रूपाली गांगुली जी के जीवन के बारे में सभी जानकारियां दी हैं अर्थात रूपाली गांगुली जी की बायोग्राफी के बारे में बताया है।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपके पास है तो इससे भी जरूर बताएं हम आपके बताए हुए जानकारी को अपने इस पोस्ट में अवश्य जोड़ेंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें….

धन्यवाद…..🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top