होलो guys आज हम बात करेंगे tv और film की दुनिया की एक खूबसूरत एक्ट्रेस इशिता दत्ता का जीवन परिचय (Ishita Dutta Sheth Biography in Hindi) के बारे में, उनके परिवार, एजुकेशन, कैरियर, पर्सनल लाइफ, फ़िल्म, सीरिअल्स, affairs, लव स्टोरी, इशिता husband और उनकी कुछ पसंदीदा चीज़ों के बारे में।
इशिता दत्ता का जीवन परिचय ( Ishita Dutta Sheth Biography)
इशिता दत्ता जो इस समय कलर्स tv के शो बेपनाह प्यार में पर्ल वी पूरी के साथ उनकी पत्नी प्रगति का किरदार निभा रही है, उनका जन्म 26 अगस्त 1990 में जमशेदपुर, झारखंड में एक बंगाली परिवार में हुआ था, इशिता एक एक्ट्रेस और मॉडल है।
इशिता को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था पर वो अपने shy नेचर के वजह से एक्टिंग नही करना चाहती थी। ऐसे में उनकी बहन तनुश्री दत्ता ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित (motivate) किया और उन्हें अनुपम खेर के एक्टर prepare स्कूल में एक्टिंग शिखने को कहा।
बता दे कि तनुश्री दत्ता खुद एक एक्ट्रेस है और उन्होंने बहुत सी फिल्मो में काम किया है जैसे, आशिक़ बनाया, गुड बॉय बैड बॉय आदि उन्होंने 2014 में Femina Miss India भी जीत था।
इशिता दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा भी की में आज जो कुछ भी हुं अपने सिस्टर के वजह से हु अगर उन्होंने मुझे प्रोत्साहित नही किया होता तो में आज ये नही कर पाती उन्होंने मुझसे कहा आपने ड्रीम्स को follow करो ये मत सोचो तुम वहाँ तक पहुच सकती हो कि नही, बाद में ये कहने को ना रहे मेने try ही नही किया।
इशिता ने अपने कैरियर की शुरुआत एक तेलगु फ़िल्म चनाकयुडु से किया। लेकिन इस फ़िल्म से उन्हें पहचान नही मिली, फिर इशिता ने tv शो किया जिसका नाम था ‘एक घर बनाऊंगा’ (2013-2014) था जिससे इशिता को नाम और शोहरत दोनों हासिल हुआ।
इशिता दत्ता का परिवार (Ishita Dutta Family)
इशिता एक बंगाली परिवार से है, उनके पिता का नाम तपन दत्ता है जो एक एक्स एम्प्लॉई थे लाइफ इन्शुरन्स corporation में उनकी माता का नाम शिखा दत्ता और बहन का नाम तनुश्री दत्ता है। इशिता के पास एक dog है जिससे वो बहुत प्यार करती है, उसका नाम Happy है।
इशिता की शिक्षा (Ishita Education)
इशिता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई dakshin भारत महिला समाज इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर से की है। इसके बाद ने इशिता मीडिया स्टडीज की, लेकिन एक्टिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए इशिता ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
इशिता का व्यवसाय ( Ishita Career)
इशिता ने अपने कैरियर की शरूआत 2012 में एक तेलगु फ़िल्म चनाकयुडु से की पर उस फिल्म से उन्हें पहचान नही मिली, इसके बाद इशिता ने tv डेब्यूट किया सीरियल ‘एक घर बनाऊंगा’ (2013-2014) से जिससे उन्हें नाम और शोहरत दोनों हासिल हुआ।
इसके बाद इशिता टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने के बाद अपनी बॉलीवुड डेब्यूट सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर फ़िल्म दृश्यम (2015) से की जिसमे अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन भी थे
इशिता दत्ता अजय देवगन की बेटी अंजू सालगांवकर के किरदार में काम की जो बारह साल की लड़की है, जो देवगन द्वारा निभाई गई विजय सालगांवकर की बड़ी बेटी है। दृश्यम लगभग billion 1.10 बिलियन (US $ 16 मिलियन) की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
इसके बाद इशिता ने फिर tv पे कमबैक किया लाइफ ok के सीरियल ‘रिश्तों के सौदागर- एक बाज़ीगर’ से जिसमे उनके साथ वत्सल शेठ भी थे। ये शो 3 महीने में ही बंद हो गया क्यों कि इस शो की TRP रेटिंग बहुत कम थी। 2017 में इशिता ने अपनी कन्नड़ डेब्यूट किया फ़िल्म राजा राजेन्द्र से जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
2017 के अंत मे उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ बॉलीवुड फिल्म फिरंगी की इसके बाद 2018 में इशिता स्टार प्लस के सीरियल ‘कौन है’ में नजर आयी जिसमे उनके साथ एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता भी थी।
इस शो में इशिता लीड रोल वैष्णवी बाजपेयी की मुख्य भूमिका निभाई थी, जो मातृका देवी वैष्णवी का पुनर्जन्म लेती है, जो हिरण्याक्ष के पुनर्जन्म वाले संस्करण यतिन (शेठ) से शादी करती है, ये शो 8 एपिसोड के बाद अक्टूबर लास्ट 2018 में बन्द हो गया, 2019 में इशिता दो और बॉलीवुड फिल्म सेटर्स और ब्लेंक की, 2019 में कलर्स के शो बेपनाह प्यार में प्रगति के किरदार में भी नजर आ चुकी है। इशिता इस समय कलर्स tv के शो थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी में बंगाली सिंपल लड़की काजोल मुखर्जी का किरदार निभा रही है। ये सीरियल हिंदी फिल्म “एक विवाह… ऐसा भी” पर based है।
फिल्म (Films)
Telgu डेब्यूट | चनाकयुडु (2012) |
बॉलीवुड डेब्यूट | दृश्यम (2015) |
कन्नड़ डेब्यूट | राजा राजेन्द्र (2017) |
बॉलीवुड | setters (2019) |
बॉलीवुड | ब्लेंक (blank) 2019 |
Tv शो (Tv Show/Serials)
Tv डेब्यूट |
एक घर बनाऊंगा (2013-2014)
रिश्तों का सौदागर- एक बाज़ीगर (2016) कौन है- खौफ का एक नया अध्याय (2018) बेपनाह प्यार (2019-2020) थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी (2021- 2022) |
बॉलीवुड | दृश्यम 2 (2022) |
लव स्टोरी (Love Story)
इशिता का affair उनके को-स्टार वत्सल शेठ से था। वो दोनों सीरियल रिस्तो के सौदागर- एक बाज़ीगर में साथ काम करते थे, वही उनकी दोस्ती और दोस्ती से प्यार का रिश्ता बना, कुछ टाइम एक दूसरे के साथ रहने के बाद 2017 में 28 नवंबर को दोनों ने मुंबई के ISKON टेम्पल Juhu, मुंबई में शादी कर ली।
हस्बैंड (Husband)
इशिता के हस्बैंड का नाम वत्सल शेठ है, जो एक एक्टर और मॉडल है। उन्होंने 2004 में अजय देवगन के साथ टार्ज़न the वंडर कार फ़िल्म की थी जिसमे वो अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाए थे।
आगे पढ़े:
- वत्सल शेठ का जीवन परिचय : Vatsal Sheth Biography in Hindi
- तेजस्वी प्रकाश का जीवन परिचय: Tejasswi Prakash Biography in Hindi
- जन्नत ज़ुबैर रहमानी का जीवन परिचय – Jannat Zubair Rahmani Biography in hindi
- सुरभि ज्योति का जीवन परिचय – Surbhi Jyoti biography in Hindi
- जेनिफर विंगेट का जीवन परिचय – Jennifer Winget Biography in Hindi
- अनुष्का सेन का जीवन परिचय – Anushka Sen Biography in Hindi
बायो– डेटा (Bio – data) KITHE इशिता को पेंटिंग करना बहुत पसंद है, इंस्टाग्राम पे उन्होंने अपने पेंटिंग की पिक्स अपलोड की है।
Father name
Tapan Dutta
Mother name
Shikha Dutta
Sister name
Tanushree Dutta
School name
Dakshin Bharat Mahila Samaj English School, Jamshedpur
Tv debut
Ek Ghar Banaunga (2013-2014)
Telugu film debat
Chanakyudu
Bollywood debut
Drishyam (2015)
Kannad film debut
Raja Rajendra (2017)
Instagram followers
2.2 M (2022) click to visit on instagram profile
Affair
Vatsal Sheth (actor)
Marital status
Married (28 Nov. 2017)
Husband name
Vatsal Sheth
Date of birth
26 August 1990
Birth place
Jamshedpur
Current hometown
Mumbai
Age
32 (2022)
Profession
Actress, model, soap opera actor.
Nick name
Ishu, Ishi
College
N/A
Hobbies
Traveling and Dancing
Height & weight
5.4 inches & 50 kg
Hair color
Black
Eye color
Black
Zodiac sign
Virgo
Favourite Actors
Shah Rukh Khan, Aamir Khan, Hugh Jackman, Farhan Akhtar, Chris Hemsworth.
Favourite Actress
Priyanka Chopra
Favourite Destination
Goa
Favourite sport
Cricket
Favourite food
Samosa, Mishri Doi, Cake
Favourite colour
Black, Pink, Blue
Favourite pet
Dog
Her dog name
Happy
Nature
Shy and Happy
इशिता और वत्सल शेठ म्यूजिक वीडियो ( Ishita and Vatsal Sheth Music Video )