ऐसी कई समस्या है जिसे सुलझाने के लिए कई बार प्रधानमंत्री की सहायता की जरूरत पड़ती है। जिसमे से एक है बेरोजगारी। बेरोजगारी भारत की एक गम्भीर समस्या है। इसके लिए कई कारक जिम्मेदार है, कई बार तो अच्छी शिक्षा और डिग्री होने के बावजूद देश के युवाओं को अच्छी नौकरी नही मिल पाती है।
ऐसे में एक प्रधानमंत्री ही है जो इस समस्या का समाधान निकाल सकते है, लेकिन प्रधानमंत्री हर किसी से नही मिल सकते, ऐसे स्थिति में आप उन्हें पत्र द्वारा अपनी परेशानी या शिकायत लिख सकते है।
लेकिन समस्या ये होती है कि पत्र का फॉरमेट कैसे लिखे और प्रधानमंत्री का पता क्या है, तो आइये बात करते है की बेरोजगारी की शिकायत के लिए प्रधान-मंत्री को पत्र कैसे लिखे।
भारत के प्रधान–मंत्री को लेटर भेजने का पता/एड्रेस
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली- 110011,
भारत।
बेरोजगारी की शिकायत के लिए प्रधान–मंत्री को पत्र : Letter to prime minister in hindi For unemployment
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी,
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली।
विषय: बेरोजगारी के शिकायत के संबंध में।
श्रीमान जी,
मैं आकाश तिवारी, इंदिरा नगर, लखनऊ का निवासी हूँ। मेरी उम्र 28 साल है और मैं चार साल पहले पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। मैंने एक साल तक एक प्राइवेट कंपनी में काम किया लेकिन मंदी के कारण मुझे वहां से निकाल दिया गया।
पिछले दो साल से मैं बेरोज़गार हूँ। ये हालत केवल मेरी नहीं है बल्कि मेरे जान-पहचान के कई युवाओं की भी है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 के बाद से ग्रेजुएट बेरोजगारों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। 2017 में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों में बेरोज़गारी दर 12.3 फीसदी थी, जबकि दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 13.4 फीसदी हो गया है।
मैं उन सभी बेरोज़गार युवाओं की तरफ से आपका ध्यान इस समस्या की तरफ आकृष्ट करना चाहता हूँ। हालांकि, वर्तमान में सरकार इस बात पर अधिक बल दे रही है कि देश के सभी युवक स्वावलंबी बनें।
सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि युवा केवल सरकारी सेवाओं पर ही आश्रित न रहें बल्कि स्वरोजगार हेतु प्रयास करें। लेकिन, अभी भी जनता और सरकार दोनों को कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि देश की प्रगति, शांति और स्थिरता को बल मिले।
मुझे आशा है कि आप मेरी इस शिकायत पर गौर करेंगे और इस समस्या को दूर करने के प्रभावकारी मार्ग सुझाएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में आपके मार्गदर्शन से हमारा देश नई ऊंचाईयों को छुयेगा। मेरे इस शिकायत पर ध्यान देने के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आकाश तिवारी (अपना नाम लिखे)
इंदिरा नगर, लखनऊ (अपना पता लिखे)
पिन- (अपना पिन कोड लिखे)
मोबाइल – (अपना मोबाइल नंबर लिखे)
देश के प्रधानमंत्री तक आप अपनी बात या शिकायत ऑनलाइन पत्र लिख कर भी कर सकते है इसके लिए आपको https://www.pmindia.gov.in/hi/ साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आप सीधे प्रधानमंत्री को मैसेज भेज सकते है। ये उनकी ऑफिसियल वेबसाइट है।
नोट – ये पत्र बस एक सैंपल है, आप अपनी समस्या के आधार पर इस पत्र को संशोधित कर सकते है।
आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी बेरोजगारी की शिकायत के लिए प्रधान-मंत्री को पत्र कैसे लिखे, की समस्या दूर हो चुकी होगी ।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें ।
अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें।
जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।
आगे पढ़े: