Gaurav Khanna Biography in hindi

गौरव खन्ना का जीवन परिचय: Gaurav Khanna Biography in hindi

Biography of Gaurav Khanna in hindi

हेलो दोस्तों …..आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको गौरव खन्ना के बारे में पूरी जानकारी देंगे ,गौरव खन्ना का जीवन परिचय (Gaurav Khanna Biography in hindi) ,गौरव खन्ना के जीवन से जुड़ी सभी बातों या जानकारी को आप तक पहुंचाएंगे। गौरव खन्ना एक लोकप्रिय अभिनेता के साथ-साथ मॉडल भी हैं। इन्होंने कई फिल्मों के साथ-साथ लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल में भी अनेक भूमिका निभाई है।

गौरव खन्ना एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता और मॉडल भी हैं जो स्टार प्लस के एक लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया की मुख्य भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध है।

इन्हें टीवी सीरियल जीवनसाथी में नील की भूमिका आज तेरे बिन में अक्षय की भूमिका के लिए जाना जाता है अर्थात इस किरदार से यह बहुत लोकप्रिय हुए। यह अपने किरदार से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं और लोकप्रिय भी हो रहे हैं तो आइए जानते हैं गौरव खन्ना के जीवन के बारे में अन्य बातें।

गौरव खन्ना का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Gaurav Khanna’s birth and Early Life)

गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 (age 40 years) को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम विनोद खन्ना और माता का नाम साक्षी खन्ना है। इनके पिता का निर्यातक का कारोबार था और इनकी मां एक ग्रहणी हैं, इनकी एक बहन भी है।

गौरव खन्ना अपने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग 1 साल तक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किए क्योंकि उन्हें पहले यह नहीं पता था कि उनके अंदर एक अभिनेता छुपा हुआ है और वह आगे चलकर अपने अभिनय के बल पर एक लोकप्रिय अभिनेता और मॉडल बन सकते हैं इसलिए उन्होंने अभिनय की तरफ ध्यान ना दे कर आईटी फॉर्म में मार्केटिंग मैनेजर का काम करना शुरू किया उसके बाद सफलता हासिल ना होने पर अभिनय के तरफ उनका रुझान होने लगा।

उन्होंने शुरुआत में छोटे-मोटे टीवी विज्ञापनों में पैसा कमाने के लिए भागदौड़ करने लगे और विज्ञापन में काम पाने में सफल भी रहे और यहीं से उनकी जिंदगी में बदलाव आने लगा और टीवी विज्ञापनों की मदद से वे टीवी अभिनय में अपना करियर बनाने की कोशिश करने लगे।

बहुत कम दर्शकों को यह बात पता होगी कि गौरव जी अपने शुरुआती दिनों में यामी गौतम के साथ भी एक टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। उस समय गौरव खन्ना के साथ-साथ यामी गौतम भी अपने करियर के लिए संघर्ष कर रही थी और वे टीवी सीरियलों में देखी गई थी।

गौरव खन्ना का करियर

गौरव खन्ना अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष करते हुए आगे बढ़े हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने टीवी विज्ञापनों से की है। इन्होंने टीवी अभिनय में अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय टीवी शो भाभी से की थी। यह टीवी सीरियल साल 2006 में आया था गौरव जी को पहले शो में ही भुवन सरीन का किरदार निभाने के साथ-साथ दर्शकों की लोकप्रियता भी हासिल हुई।

अपने पहले टीवी शो के बाद उन्होंने साल 2006 में ही प्रसिद्ध टीवी सीरियल कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन में शरमन वाधवा की भूमिका निभाई। हालांकि गौरव जी केटीवी करियर की शुरुआत तो टीवी सीरियल से हुई थी लेकिन साल 2007 में आई एक लोकप्रिय धारावाहिक मेरी डोली तेरे अंगना में पहली बार मुख्य किरदार की भूमिका निभाने का मौका मिला।

साल 2008 में गौरव जी 9X चैनल पर प्रसारित होने वाले एक डांस शो जलवा फोर टू का वन में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए। इसके साथ ही साथ वह एक और डांस रियलिटी शो नच ले वे विद सरोज खान में मेजबानी करते हुए दिखाई दिए।

इसके बाद साल 2009 में टीवी धारावाहिक यह प्यार ना होगा कम में गौरव जी भारतीय अभिनेत्री यामी गौतम के साथ काम किए, जिसमें इन्हें अबीर बाजपेई के रूप में किरदार निभाते हुए देखा गया। इन्हें लोकप्रिय शो सीआईडी में भी देखा गया था इन्होंने सीआईडी के एपिसोड 1060 में प्रवेश किया था जिसमें इन्होंने सीनियर इंस्पेक्टर कबीर की भूमिका निभाई थी।

अगस्त 2021 के अंत में गौरव जी दर्शकों के पसंदीदा टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभा रहे हैं उनका यह किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है और उनका मनोरंजन भी हो रहा है।

अनुपमा टीवी शो में गौरव खन्ना की भूमिका और लोकप्रियता

जैसा कि हमने आपको बताया कि अनुपमा सीरियल में गौरव जी अपने किरदार अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि दर्शकों द्वारा यह शो बहुत पसंद किया जा रहा है और इस शो में गौरव जी की भूमिका भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

अनुपमा सीरियल में गौरव जी की एंट्री अगस्त 2021 में हुई थी। आपको यह भी बताते चलें कि इस सीरियल के लिए गौरव जी से पहले टीवी जगत के कई सुपरस्टार जैसे रोनित रॉय ,राम कपूर और वरुण बडोला का नाम अनुज कपाड़िया की भूमिका को निभाने के लिए सामने आ रहा था, लेकिन अंत में गौरव खन्ना जी ने बाजी मार ली और वर्तमान समय में अनुपमा शो में अनुज कपाड़िया की भूमिका अदा कर रहे हैं।

टीवी सीरियल अनुपमा सितंबर 2021 में नंबर वन टीवी शो बना हुआ है। इस शो में अनुपमा का किरदार अभिनेत्री रूपाली गांगुली निभा रही हैं और उनके पति वनराज शाह का किरदार हिमांशु पांडे निभा रहे हैं। इसके अलावा शो में मुख्य चर्चा में रहने वाली मदालसा शर्मा वनराज की दूसरी पत्नी काव्य शाह की भूमिका अदा करती नजर आ रही हैं।

गौरव खन्ना की शादी

Gaurav Khanna Biography in hindi

गौरव खन्ना की पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है जो कि एक टीवी अभिनेत्री हैं जिन्होंने साल 2015 में टीवी सीरियल स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तो के सूर में टीवी अभिनय में अपने करियर की शुरुआत की थी। आकांक्षा चमोला जी अपने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक स्वरागिनी में परिणीता आदर्श माहेश्वरी की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुई हैं।

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की मुलाकात एक टीवी शो के ऑडिशन के दौरान हुई थी। उस समय आकांक्षा के करियर की शुरुआत थी इसलिए वह गौरव खन्ना को पहचानती नहीं थी और इसी गलतफहमी में वह ऑडिशन के दौरान गौरव जी को एक्टिंग के कुछ टिप्स देने लगी।

लेकिन कुछ समय बाद जब गौरव ने आकांक्षा के सामने अपनी पहचान बताइ तब उनकी पहचान जानकर आकांक्षा जी बहुत शर्मिंदा हूईं और अपनी गलती की माफी मांगने लगीं। इसी तरह जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और बहुत ही कम समय में दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने गुरुवार 24 नवंबर 2016 को लखनऊ में शादी कर ली। गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी में टीवी अभिनेता अनुज सचदेवा, कुणाल वर्मा, पूजा बनर्जी, सैन कुवाजेरवाला अपनी पत्नी टीना के साथ शामिल हुए थे, इसके साथ ही साथ बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्री भी इनके शादी का हिस्सा बने।

ये भी पढ़े:

गौरव खन्ना की पसंद

पसंदीदा अभिनेत्री (Actress) – माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ
पसंदीदा अभिनेता (Actor)– सलमान खान
पसंदीदा खाना (Food)– छोले भटूरे और मां के हाथ का बना पंजाबी खाना
पसंदीदा रंग (Colour) – भूरा और नीला
पसंदीदा जगह (Destination)– गोवा और न्यूयॉर्क
पसंदीदा काम / शौक (Hobby) – जिम करना और पेंटिंग करना

गौरव खन्ना की फिल्में और टीवी सीरियलों के नाम के लिस्ट

सीरियल के नाम साल
 कयामत 2003
 स्टूडियो वन 2004
 ची एंड मी 2004-2005
सिद्धांत 2005
 भाभी 2006
 सिंदूर तेरे नाम का 2006
 कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन 2006-2007
 मानो या ना मानो 2007
 जमेगी जोड़ी डॉट कॉम 2007
Ssshhhh- कोई है 2007
 मेरी डोली तेरे अंगना 2007-2008
 अर्धांगिनी 2007-2008
 संतान 2007-2009
 जलवा फोर टू का वन 2008
 जीवनसाथी 2008-2009
 बिग बॉस 2 2008
 बालिका वधू 2009
 उत्तरण 2009
 डांसिंग क्वीन 2009
 लव ने मिला दी जोड़ी 2009-2010
 यह प्यार ना होगा कम 2009-2010
 दिल से दिया वचन 2010-2011
 ससुराल सिमर का 2011
 नचले वे विद सरोज खान 2011
 ब्याह हमारी बहु का 2012
 जो बीवी से करे प्यार 2013
 सीआईडी 2014
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2014
हाजिर जवाब बीरबल 2015
डर सबको लगता है 2016
 गंगा 2016
तेरे बिन 2016
 प्रेम या पहेली चंद्रकांता 2017
कर्ण संगिनी 2018
 लाल इश्क 2018-2020
चंद्रगुप्त मौर्य 2018-2019
 अपना न्यूज़ आएगा 2019-2020
 सावधान इंडिया 2020
 अनुपमा 2021-Present

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको गौरव खन्ना का जीवन परिचय के टॉपिक के बारे में हमारे इस ब्लॉग से पूरी जानकारी मिली होगी और अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर करें ताकि लोगों को भी इसकी जानकारी हो सके तथा इसे लाइक जरूर करें।

अगर आपको ऐसे ही अन्य अभिनय या अभिनेत्री के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

हमारे इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top