Bijli Meter Change Application In Hindi

बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र – Bijli Meter Change Application In Hindi

Bijli Meter Change Application In Hindi

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर जिस पर आपको समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती रहती हैं। आज का हमारा टॉपिक है बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे दोस्तों आपने भी अपने मकान, दुकान या खेत या फिर अपने कारोबार के लिए बिजली का कनेक्शन तो जरूर लिया होगा। यदि आपके बिजली के मीटर में कोई खराबी आ जाती है या फिर किसी कारणवश आप उसे बदलवाना चाहते हैं।

तो आपको उसके लिए बिजली विभाग के अधिकारी को एक आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र लिखना होता है, जिसके बाद ही बिजली का मीटर बदला जाता है।

इसीलिए हम आपको अपने इस ब्लॉग के जरिए बताएंगे कि बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे (Bijli meter change application in hindi) और उसमें किन-किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।

बिजली मीटर बदलवाने का कारण

आज के समय में बिजली हमारे जीवन जीने का आधार बन गया है। बिना बिजली के हमारा कोई भी कार्य होना असंभव है क्योंकि बिजली की आवश्यकता हमारे घर, खेत, कारोबार, इत्यादि हर जगह पर बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अगर हमारा बिजली मीटर खराब हो जाए या उसमे कोई समस्या आ जाए तो उसे जल्द से जल्द बदलवा कर सही मीटर लगवाना अत्यधिक जरूरी होता है।

नीचे दिए गए बिजली मीटर बदलवाने के निम्नलिखित कारण हैं…….

  • कभी-कभी अनेक कारणों से बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण हमारे बिजली मीटर को बदलना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।
  •  हमारे घर मकान कारखानों दुकानों इत्यादि में लगे बिजली मीटर का डिस्प्ले अगर खराब हो जाए तो उसमें बिजली खपत की रीडिंग नहीं देखी जा सकती है जिसके कारण बिजली मीटर का बदलवाना जरूरी हो जाता है।
  • बिजली मीटर में कुछ तकनीकी खराबी के कारण कभी-कभी बिजली खपत होने से ज्यादा रीडिंग आने लगता है अर्थात हम जितना बिजली खपत करते हैं उससे ज्यादा बिजली मीटर में रीडिंग बताने लगता है जिसके कारण भी हमें बिजली मीटर बदलवाना अति आवश्यक हो जाता है।
  • कभी-कभी बिजली मीटर जब ज्यादा दिन का या फिर बहुत पुराना हो जाता है तब भी सही से काम करना बंद कर देता है अर्थात बिजली खपत की रीडिंग सही से नहीं होती है इस कारणवश भी हमें बिजली मीटर बदलवाने की आवश्यकता पड़ती है।

Bijli Meter Change Application In Hindi

बिजली विभाग को मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र (Application for meter change in hindi)

तो आइए दोस्तों जानते हैं बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है

सेवा में,

मुख्य अभियंता

……….. (बिजली विभाग का नाम)

……….. (शहर जिला या राज्य का नाम)

विषय : बिजली का मीटर बदलवाने के संबंध में।

महोदय,

मैं …………..(अपना नाम),……………(पता)। पिछले महीने मेरे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण वह खराब हो गया है और ठीक से काम नहीं कर रहा है। मेरा मीटर नंबर – 12345678 है या (आप अपनी समस्या लिखिए बिजली का मीटर बदलवाने के लिए)। जिसके कारण बिजली मीटर में बिजली खपत की रीडिंग भी सही तरह से नहीं दिख रही है और रीडिंग भी गलत आ रहा है। इसलिए वर्तमान समय में मेरा बिजली का बिल बिजली उपयोग के अनुसार नहीं आ रहा है।

अत: मेरा आपसे निवेदन है कि आप अपने बिजली विभाग के कर्मचारी को भेजकर जल्द से जल्द मेरा बिजली मीटर बदलवाने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद,

भवदीय

…………..(अपना नाम लिखें)

…………..( अपना पता लिखें)

…………..( बिजली उपभोक्ता नंबर )

…………..(मोबाइल नंबर)

……………( हस्ताक्षर )

दिनांक : ………….

 नोट :

1. लाइट मीटर चेंज के लिए बिजली विभाग को लिखा गया आवेदन पत्र स्पष्ट और सरल शब्दों में होना चाहिए।

2. आवेदन पत्र में आपका नाम और पता बिल्कुल सही होना चाहिए ताकि आपकी समस्या दूर करने में बिजली विभाग को कोई आपत्ति ना हो।

3. आवेदन पत्र में बिजली उपभोक्ता नंबर तथा मीटर नंबर अंकित करना भी अत्यंत आवश्यक होता है तभी आपके समस्या का समाधान हो सकेगा।

4. आवेदन पत्र में अपनी समस्या लिखने के बाद अंत में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, इत्यादि के साथ-साथ हस्ताक्षर और दिनांक डालना ना भूलें। आवेदन पत्र में हमेशा वही मोबाइल नंबर देना चाहिए जो मोबाइल नंबर चालू हो अर्थात उसका इस्तेमाल आप वर्तमान में कर रहे हो ताकि बिजली विभाग को अगर कोई मैसेज या फिर आपको कॉल करके कुछ जानकारी देनी हो तो उनको समस्या ना हो और आपकी समस्या भी दूर हो सके।

5. जिस प्रकार हम ने आप को पत्र लिखना बताया है आप बिल्कुल उसी प्रकार बिजली मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन लिखे, उसमें आपकी समस्या क्या है उसको भी अंकित करें और अपने हिसाब से शब्दों का फेरबदल करके पत्र लिखें।

ये भी पढ़े:

आशा है दोस्तों की हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी विद्युत विभाग को बिजली का मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (Electricity meter change application in hindi) यह जानने की समस्या दूर हो चुकी होगी।

यदि आपको मेरा यह दिया गया जानकारी अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को आप अपने सोशल मीडिया साइट पर और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी बिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी (Bijli vibhag meter change application) में कैसे लिखे की समस्या का निदान मिल सके। अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग में दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।  जिससे हम आपके अनुसार पूछे गए प्रश्नों के बारे में अन्य जानकारियां भी देते रहें।

हमारे इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top