bank me name change application in hindi

बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका SikhIndia पे। आज हम बात करने वाले है कि बैंक में नाम बदलने के लिए  एप्लीकेशन कैसे लिखते है।

दोस्तो कभी कभी हड़बड़ी में या बैंक के गलती के चलते हमारे नाम मे कुछ गलतियां हो जाती या फिर शादी के बाद लड़कियों के नाम बदल जाते है, जिससे हमें बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

तो ऐसे प्रॉब्लम से बचने के लिए हमे जल्द से जल्द बैंक जाके अपने नाम को चेंज करा लेना चाइए जिससे हमें बाद में उन पप्रॉबलम्स का सामना न करना पड़े।

बैंक में नाम अपडेट करने के लिए आपको

  • सिर्फ अपने आधार कार्ड की जरूरत है
  • फिर आपको अपने बैंक जाके नाम चेंज करवाने का फॉर्म भरना होगा
  • और एक एप्पलीकेशन देनी होगी जो नीचे दिया गया है।

नोट: हम यहाँ पे कुछ परिस्थितियों के अनुसार एप्पलीकेशन लिखे है, आप अपने परिस्थिति के अनुसार इस पत्र के प्रारूप का उपयोग कर सकते है।

इस पत्र लेख में निम्नलिखित 2 परिस्थितियों में आवेदन कैसे करे ये बताया गया है

  • गलती से फॉर्म भरते वक़्त स्पेल्लिंग मिस्टेक हो गयी है जिसे आपको सुधारना है।
  • आपकी शादी के बाद आपको अपना सरनेम बदलवाना है।

Case 1: गलती से फॉर्म भरते वक़्त स्पेल्लिंग मिस्टेक हो गयी है जिसे आपको सुधारना है।

 सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक , (जयपुर)

21 मई 2021

विषय :- खाते के नाम में सुधार हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे अपने बैंक खाते के नाम में सुधार करना है। किसी गड़बड़ी के कारन मेरा नाम गलत हो गया है , जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।

बैंक में  नाम  :- अनराग दुबे
सही नाम      :- अनुराग दुबे

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे नाम को जल्द से जल्द सुधार दें ,इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- अनुराग दुबे

खाता संख्या :- ( अपना खाता संख्या लिखे )

मोबाइल न ० :- ( अपना मोबाइल नंबर लिखे )

हस्ताक्षर       :- ( sign करे )

Case 2: आपकी शादी के बाद आपको अपना सरनेम बदलवाना है।

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक ,( जयपुर )

26 मई  2021

विषय :- खाते में नाम बदलने हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आशा कुमारी आपके बैंक की एक खाताधारी हूँ। और मुझे अपने बैंक खाते के नाम को बदलना है क्योंकि मेरी शादी के बाद मेरा नाम बदल गया है।

बैंक में दिया हुवा नाम :- आशा कुमारी
बदला हुवा नाम          :- आशा देवी

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते के नाम को जल्द से जल्द बदलने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी विश्वासी

नाम :- आशा कुमारी

खाता संख्या :- ( अपना खाता संख्या लिखे )

मोबाइल न ० :- ( अपना मोबाइल नंबर लिखे )

हस्ताक्षर       :- ( Sign करे )

ये पढ़े :

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी बैंक में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, की समस्या दूर हो चुकी होगी ।

यदि फिर भी आपको इस पत्र से जुड़ी कोई समस्या हो या कुछ पूछना हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और  फेसबुक पेज को लाइक करें।

जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top