cheque book issue karane ke liye application

चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर आपको बैंक से चेक बुक मंगाना है, तो आप चेक बुक के लिए आवेदन पत्र (Bank Cheque Issue Application in Hindi) को कैसे लिखे।

इसके अलावा हम बात करेंगे की चेकबुक होता क्या है, चेक बुक कितने प्रकार के होते है, कितने – कितने पेज का चेक बुक हम माँगा सकते है, उसके लिए हमे बैंक को कितना शुल्क देना होगा और Bank me check book ke liye application

इससे पहले हमने चेकबुक कैंसिल कैसे करे के लिए भी आवेदन पत्र लिखा है, अगर आपको चेक बुक कैंसिल कैसे करे से जुडी कोई परेशानी हो तो आप उस पोस्ट की सहायता ले सकते है, उसकी लिंक आपको पोस्ट के आखिर में मिल जाएगी।

चेक बुक होता क्या है – 

चेक बुक ऑनलाइन पेमेंट के तरह ही एक कैशलेस सिस्टम है बस फर्क इतना है कि ऑनलाइन पेमेंट हमे तुरंत मिल जाता है और चेक द्वारा किये गये पेमेंट में थोड़ा सा वक़्त लगता है।

हम कह सकते है की Check book बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दिया जाने वाला वह भुगतान (payment) का जरिया है जिससे हम किसी अगले व्यक्ति को अपने अकाउंट से डायरेक्ट कैश न देकर भुगतान कर सकते है।

चेक के प्रकार –

मुख्य रूप से चेक दो प्रकार के होते हैं और वैसे चेक कई अलग-अलग प्रकार के होते हैं-

Bearer Cheque Book –  बैरियर चेक में प्रतिनिधि को चेक देते समय चेक के पीछे हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होती। आप किसी भी व्यक्ति को अपना चेक भर कर दे सकते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट से पैसा निकाल सकता है, ये चेक रिस्की होते है।

Order Cheque Book – आर्डर चेक बुक से आप अपने अकाउंट में पैसे को ट्रान्सफर कर सकते है या चेक के पीछे हस्ताक्षर कर के किसी अन्य व्यक्ति को प्राधिकृत (authorize) कर सकते है।

चेक बुक के लिए लगने वाला शुल्क – 

आपको 1 साल में 25 पेज की चेक बुक बैंक की ओर से मुफ्त प्रदान की जाती है इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अगर 1 साल में आप दोबारा चेक बुक के लिए अप्लाई करते है तब आपको शुल्क देना पड़ता है।

हर बैंक में अपना एक अलग तय किया गया शुल्क होता है जिसके हिसाब से चेक बुक के लिए शुल्क देना होता है –

  • अगर आप 50 पेज वाली चेक बुक के लिए आवेदन करते हैं तो आप से 75 रुपए से लेकर 120 रुपए तक का शुल्क लिया जाता है।
  • अगर आप 100 पेज वाली चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको बैंक में 200 रुपए तक का शुल्क देना पड़ता है।

तो चलिए जानते है की चेकबुक अप्लाई एप्लीकेशन कैसे लिखे (Checkbook application hindi)।

इस पत्र लेख में निम्नलिखित दो परिस्थितियों में आवेदन कैसे करे ये बताया गया है :-

  • आपको पहली बार चेक बुक मंगाना है।
  • आपके चेक बुक का पेज समाप्त हो चुका हैआपको दूसरी नई चेक बुक इश्यू करानी है।

Note : आप अपने परिस्थिति के अनुसार इन दोनो पत्र के प्रारूपों में से किसी भी पत्र प्रारूप का उपयोग कर सकते है।

Case 1आपको पहली बार चेक बुक मंगाना है – Bank se Checkbook lene ke liye Application

 

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,

इंडसइंड बैंक, (आप अपने बैंक का नाम लिखे)

जयपुर

राजस्थान

विषयचेक बुक के लिए आवेदन

महोदय,

मेरा नाम जतिन सिंह है और मेरा अकाउंट नंबर : 765247892 है | में आपके इंडसइंड बैंक का खाताधारक हूँ | में अपने अकाउंट में चेकबुक की सुविधा का लाभ लेना चाहता हूँ, ताकि में अपने कुछ काम चेक से कर सकू | मेने अपने आधार कार्ड का एक कॉपी इस एप्लीकेशन के साथ लगा दिया है।

अन्तः आपसे निवेदन है की कृपा करके मेरे अकाउंट में चेक बुक जल्द से जल्द इश्यू करने का प्रयत्न करें ।

सधन्यवाद

आपकी विश्वासी

नाम : जतिन सिंह

A /C no.- (अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे)

मो – (अपना मोबाइल नंबर लिखे)

(Sign करें )

Check book apply application in Hindi - Sikhindia


Case 2: आपके चेकबुक का पेज समाप्त हो चुका है, आपको दूसरी नई चेक बुक इश्यू करानी है। 

 

 सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक (आप अपने बैंक का नाम लिखे)

वापी, गुजरात

विषय – चेकबुक हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम सचिन शर्मा है ओर मैं पिछ्ले दो वर्षो से आपके SBI बैंक का खाताधारक हूँ। आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरे चेकबुक का पेज समाप्त हो गया है जिसके कारण लेन – देन में काफी कठिनाई हो रही है मुझे चेक बुक की आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे नया चेक बुक देने की कृपा करे जिसके लिए सदैव आपका आभारी रहुँगा।

सधन्यवाद।

आपका विश्वासी

नाम – सचिन शर्मा

अकाउंट नंबर – (अपना अकाउंट नंबर लिखे)

पता –

दिनांक –


FAQs

Q 1चेक बुक कितने दिन में मिल जाती है।

Ans – आमतौर पर अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर आपका चेकबुक आपके एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के जरिये मिल जाता है।

Q 2 – चेक बुक का कितना चार्ज होता है?

Ans – आपको 1 साल में 25 पेज की चेक बुक बैंक की ओर से मुफ्त प्रदान की जाती है इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अगर 1 साल में आप दोबारा चेक के लिए आवेदन करते है तब आपको शुल्क देना पड़ता है।

Q 3 – चेक के पीछे क्या लिखा जाता है?

Ans – यदि आपने आर्डर चेक लिया है तो यह चेक जिस व्यक्ति के नाम जारी किया जाता है, उसके हस्ताक्षर भी चेक के पीछे होना आवश्यक है। चेक जारी करने वाले की तरफ से व्यक्ति की प्रमाणिकता के तौर पर।

आगे पढ़े:

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे (Cheque Book Apply Application in Hindi), की समस्या दूर हो चुकी होगी । अगर फिर भी आपको चेक बुक इश्यू एप्लीकेशन (Checkbook ke liye application in hindi) से जुड़ी कोई समस्या हो या कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

और यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और  फेसबुक पेज को लाइक करें।

जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top