आज हम घर में हुई चोरी के उपर एक पत्र थाना अधिकारी को लिखेंगे ताकि वो जल्द से जल्द इसपे कोई कारवाही करे और चोरो को पकड़े।
सेवा मे,
श्रीमान पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘विकाश नगर ’
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय
निवेदन है कि गत 30 जनवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 50 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे ।
इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
भवदीय
रिंकू सिंह
विकाश नगर क्षेत्र
दिनांक 30/1/2021
आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी “घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र“, की समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें।
अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें।
जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।
Thanks apke is letter se bahut help mili