fashion designer kaise bane

फैशन डिजाइनर कैसे बने – Fashion Designer Kaise Bane

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है फैशन डिजाइनर कैसे बने के बारे में, हम आपको इस पोस्ट में फैशन डिजाइनिंग की पूरी जानकारी देंगे की क्या है फैशन डिजाइनिंग, कहा से करे, क्या योग्यता होने चाइए, अगर आप फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते है तो आप मे कौन कौन सी स्किल होनी चाइए, फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है आदि, तो हमारे पोस्ट जरूर पढ़ें उमीद है कि आपको आपके सारे सवालों के जवाब जरूर मिल जाएंगे।

बहुत से लोग होंगे जो फैशन डिजाइनर बनना चाहते है पर उन्हें पता नही की fashion designer kaise bane दोस्तो फैशन डिजाइनिंग एक आर्ट है जिसमे हमे अपने क्रिएटिविटी से ड्रेस डिज़ाइन करना होता है। अगर आप मे भी वो क्रिएटिविटी है तो आप भी फैशन डिजाइनर बन सकते है।

फैशन डिजाइनिंग क्या है – What is fashion designing

क्या है फैशन डिजाइनिंग दोस्तो पहले के टाइम में फैशन डिजाइनिंग को बस एक टेलर का काम समझा जाता था लेकिन टाइम के साथ सब समझ चुके है कि फैशन डिजाइनिंग क्या है, लेकिन हम में से कई लोग को इसकी पूरी जानकारी नही होगी तो दोस्तो फैशन डिजाइनिंग एक आर्ट है जिसमे हमे ट्रेंड के हिसाब से अपनी सोच अपनी क्रिएटिविटी से ड्रेस डिज़ाइन करना होता है।

फैशन डिजाइनर कई तरह के हो सकते है जैसे ड्रेस डिज़ाइनर, शूज डिज़ाइनर, और एक्सेसरीज डिज़ाइनर। सब से पहले डिज़ाइनर स्केच बनाता है, फिर उसी स्केच के हिसाब से मैनेजमेंट या कंपनी प्रोडक्ट बनाती है और फिर कंपनी से प्रोडक्ट मार्केट में आता है। अगर फैशन डिजाइनर अच्छी कंपनी में जॉब करता है या उसकी खुद की बुटीक है तो वो मंथली 2 से 3 लाख तक कमा सकता है।

फैशन डिजाइनर को स्केचिंग के अलावा, टेलरिंग का काम भी आना चाइए ताकि वो स्केच के हिसाब से टेलर या फिर मैनेजमेंट कंपनी को बता सके कि ड्रेस कैसे बनाना है साथ ही उसे कपड़े यानी फैब्रिक की भी अच्छी खबर होनी चाइए ताकि वो अपने ड्रेस के लिए बेस्ट रॉ मटेरियल सेलेक्ट कर सके।

फैशन डिजाइनिंग में कौनसी स्किल चाइये – Skills Need in fashion Designing

  • सबसे पहले तो क्रिएटिविटी माइंड होना चाइए।
  • अच्छी स्केचिंग आती हो, स्केचिंग में इंटरेस्ट हो।
  • कपड़े शीलने आता हो।
  • कपड़े यानी फैब्रिक की जानकारी।
  • फैशन ट्रेंड में इंटरेस्ट हो।
  • फैशन बिज़नेस की अच्छी जानकारी हो।
  • कलर्स के शेड्स, टोन्स की जानकारी।
  • आपका गोल क्लियर होना चाइए।

अगर आपको ये सब चीज़े आती है तो आप एक अच्छे फैशन डिजाइनर बन सकते है।

फैशन डिजाइनिंग करने के लिए योग्यता – Eligibility to do fashion designing

फैशन डिजाइनिंग करने के लिए स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन करना जरूरी नही है, आप चाहे तो 10th और 12th करने के बाद भी फैशन डिजाइनिंग में कुछ कोर्सेज कर सकते है। आपको इसमे 3 महीने से लेके 4 साल तक के कोर्स मिलेंगे आप अपने हिसाब से कोर्स सेलेक्ट कर सकते है कि आपको कोन सा कोर्स करना है। कोर्स में आपको ड्रेस स्केचिंग से लेके पैटर्न मेकिंग और ड्रेस मेकिंग सिखाया जाएगा, मतलब ड्रेस डिज़ाइन बनाने से लेके कपड़ो की कटाई और उनकी सिलाई।

फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज – Fashion Designing Courses

Diploma Courses Bachelors Courses
Minimum eligibility  (10+2) Minimum eligibility  (10+2)
Duration 1-year or 2-years Duration 3 years
Diploma in Fashion Technology Bachelor of Fashion Technology
Diploma in Fashion Design Bachelor of Fashion Design (B.Des.) 
Diploma in Master Fashion Design & Technology Bachelor of Leather Design (B.Des.)
Diploma in Apparel Design Bachelor of Textile Design (B.Des.)
Diploma in Jewellery Design Bachelor of Accessory Design (B.Des.) 
Diploma in Fashion Photography Bachelor of Fashion Communication Design (B.Des.)
Diploma in Retail Merchandising Bachelor of Knitwear Design (B.Des.)
Diploma in Leather Design Bachelor Degree in Retail and Fashion Merchandise. 
Diploma in Textile Design
Diploma in Visual Merchandising

फैशन डिज़ाइनर जॉब /करियर – Fashion designer Job/Career

फैशन डिजाइनिंग इस टाइम का सबसे इंटरेस्टिंग और ग्लैमरस करियर में से एक है लेकिन फिर भी हमारे मन मे हमेशा ये सवाल होता है कि हम फैशन डिजाइनिंग करने के बाद कौन कौन से जॉब कर सकते है तो दोस्तो हम बहुत से जॉब कर सकते है जैसे-

  • Fashion designer

  • Fashion journalist

  • Fashion coordinator

  • Modelling

  • Fabric or Textile designer 

  • Fashion stylist

और आप चाहे तो अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते है।

ये भी पढ़े:

फैशन डिजाइनिंग में नोकरी देने वाली कुछ बेस्ट कंपनियां – Best Job companies in fashion designing

  • Arvind mills
  • Raymond
  • Bharti Welmart
  • Cairon
  • Pearl Global
  • Levis
  • Design N Decore
  • Fabindia
  • Karle International Pvt Ltd
  • Pal Fashion’s Reliance Brands Ltd
  • Shree Bharat International
  • Proline
  • Tata International
  • Lifestyle
  • Vishal Mega

फैशन डिज़ाइनर सैलरी – Fashion designer salary

एक फैशन डिजाइनर की शुरुआत की सैलरी 20 हज़ार से 30 हज़ार रुपये तक हो सकती है, ये आपके जॉब पे निर्भर करता है कि आप किस कंपनी में जॉब कर रहे और किस पोस्ट पे। अगर आपकी खुद की कंपनी या फैशन स्टूडियो है तो आप महीने के 2 से 3 लाख तक भी कमा सकते है।

टॉप फैशन डिजाइनिंग कॉलेज – Top Fashion Designing College

  • National Institute Of Fashion Technology (Nift) – New Delhi, Mumbai, Bengaluru, Chennai, Patna, Hyderabad.
  • National Institute Of Design (Nid) – Ahmedabad
  • Sophia Polytechnic – Mumbai
  • Sndt Women’s University – Mumbai
  • IITC – Mumbai
  • JD Institute Of Fashion Technology – Mumbai
  • JD Institute Of Fashion Technology – Jaipur
  • Pearl Fashion Academy – New Delhi, Mumbai, Jaipur
  • South Delhi Polytechnic For Women – New Delhi

टॉप 10 फैशन डिजाइनर – Top 10 Fashion designers

  • Manish Malhotra
  • Ritu Kumar
  • Tarun Tahiliani
  • Sabyasachi Mukherji
  • Rohit Bal
  • Meets Lulla
  • Manish Aurora
  • Sandeep Khosla
  • Ritu Beri
  • Masaba Gupta

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top